ग्रेटर नोएडा का इंफ्रा विश्वस्तरीय, निवेश की असीम संभावनाएं: आलोक कुमार
प्रमुख सचिव ने की नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यीडा के कार्यों की समीक्षा
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण की क्रमवार समीक्षा बैठक की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर जैसी बसावट और इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे उत्तर भारत में नहीं है। यहां निवेश की असीम संभावनाएं हैं। निवेशकों को हर संभव सहयोग देकर निवेश के लिए आमंत्रित करें, ताकि रोजगार के अवसर खुलें। बड़ी कंपनियों के आने से यहां के युवाओं को हाई पैकेज सैलरी प्राप्त होगी। युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और ग्रेटर नोएडा तरक्की करेगा।
औद्योगिक विकास विभाग का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा आए प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आबादी, लीजबैक व किसानों से जुड़े अन्य मसलों को प्राथमिकता पर हल करके आगे बढ़ेें। उनसे जमीन लेकर ग्रेटर नोएडा का विस्तार करें। ग्रेट नोएडा फेस टू के लिए जमीन अधिग्रहित कर विकसित करें और बड़े निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि बड़ी कंपनियों के आने से तमाम छोटी कंपनियां खुद ही आने लगेंगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली, नोएडा, यीडा सिटी के बीच मेें बसावट होने और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाते हुए ग्रेटर नोएडा को उत्तर भारत में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश का प्रमुख केंद्र बनाया जा सकता है। बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रमुख सचिव आलोक कुमार के समक्ष ग्रेटर नोएडा की वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कर्ज मुक्त बनाने के प्रयासों की उन्होंने सराहना भी की। प्रमुख सचिव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को आगे बढ़ाने और निवेश का केंद्र बनाने के लिए यही सही समय है। प्रमुख सचिव ने कहा कि फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के लिए प्राधिकरण के प्रयासों को भी सराहा। प्रमुख सचिव ने परी चौक समेत बड़े चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए ठोस प्लान बनाने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक में सभी विभागों के कार्यों पर संतोष जाहिर किया। इस बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, ओएसडी एनके सिंह, डीजीएम वित्त अभिषेक जैन, ओएसडी गिरीश कुमार झा सहित ग्रेनो प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।