हाईमास्ट लाइटों से चमकेंगे ग्रेटर नोएडा के रिहायशी पार्क

 

— 34 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, 3 करोड़ रुपये की लागत से होगी रोशनी व्यवस्था सुदृढ़

  मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय सेक्टरों के पार्कों को और अधिक सुरक्षित व रोशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 34 ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां हाईमास्ट लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया है। इन हाईमास्ट लाइटों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एक से दो माह में इनका इंस्टॉलेशन कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर विद्युत विभाग ने विभिन्न सेक्टरों — सेक्टर 36, 37, पाई-1, पाई-2, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए और सेक्टर-31 (स्वर्ण नगरी) — के पार्कों का सर्वे किया। सर्वे के दौरान इन क्षेत्रों के 34 पार्कों में अंधेरे वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित किया गया, जहां 16 और 12.5 मीटर ऊंचाई की एलईडी हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।

बिजली की बचत के साथ बढ़ेगी सुरक्षा

ओएसडी अभिषेक पाठक ने जानकारी दी कि यह पूरा कार्य वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज और उनकी टीम द्वारा सर्वेक्षण व तकनीकी आकलन के बाद किया गया है। इन हाईमास्ट लाइटों की खासियत यह है कि यह परंपरागत फ्लड लाइटों की तुलना में अधिक रोशनी देती हैं और बिजली की खपत भी कम करती हैं, जिससे पर्यावरण व बजट दोनों की बचत होगी।

जरूरत पड़ने पर लगेंगी 15 अतिरिक्त लाइटें

प्राधिकरण ने यह भी संकेत दिया है कि यदि अन्य क्षेत्रों से मांग आई और तकनीकी जरूरत पाई गई, तो 15 अतिरिक्त हाईमास्ट लाइटें और लगाई जा सकती हैं।


एसीईओ प्रेरणा सिंह का बयान:

“सेक्टरवासियों की मांग पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने सर्वे कर 34 स्थानों को चिन्हित किया है। इन सभी स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें जल्द लगाई जाएंगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इससे अंधेरे वाले क्षेत्र रोशन होंगे और सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×