जौनपुर हत्याकांड में राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा ने मांगी फांसी

प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय गौतमबुद्धनगर पहुंचा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय गौतमबुद्धनगर पहुंचा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा इस दुख की घड़ी में तन मन धन से पीड़ित परिवार के साथ है और इस लड़ाई को लड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगीः- संजय कुमार प्रजापति

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा

अंकित प्रजापति व अजय प्रजापति निवासी खेतासराय जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश हत्याकांड के मामले में आरोपियों को फांसी, पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार को सुरक्षा, उनके परिवार में एकमात्र पुत्री को एक सरकारी नौकरी की व्यवस्था और दो एकड़ कृषि योग्य भूमि दिलाने की मांग की गई

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति और मीडिया प्रभारी राधेश्याम प्रजापति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय गौतमबुद्धनगर पहुंचा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें अंकित प्रजापति व अजय प्रजापति निवासी खेतासराय जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश हत्याकांड के मामले में आरोपियों को फांसी, पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार को सुरक्षा, उनके परिवार में एकमात्र पुत्री को एक सरकारी नौकरी की व्यवस्था और दो एकड़ कृषि योग्य भूमि दिलाने की मांग की गई।

सरकारी नौकरी की व्यवस्था और दो एकड़ कृषि योग्य भूमि दिलाने की मांग की गई
सरकारी नौकरी की व्यवस्था और दो एकड़ कृषि योग्य भूमि दिलाने की मांग की गई

ज्ञातव्य है कि गत दिनांक 29 नवंबर 2023 को कस्बा खेतासराय जिला जौनपुर में दो प्रजापति भाइयों की शराब पीने को मना करने पर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर हत्यारों को जेल भेज दिया था, परंतु दोनों भाइयों के हत्या हो जाने से उनके परिवार में आजीविका का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है, जिसको लेकर राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा इस दुख की घड़ी में तन मन धन से पीड़ित परिवार के साथ है और इस लड़ाई को लड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने इस अवसर पर समाज को संगठित होकर पीड़ित परिवार को सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव दिनेश कुमार प्रजापति अमरोहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 5 दिसंबर 2023 को जौनपुर के लिए रवाना किया गया था, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट्स देगा। उसके बाद भविष्य की योजना पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार प्रजापति,जगपाल प्रजापति, रामपाल प्रजापति, श्याम बाबू प्रजापति, नरेश प्रजापति, पुनीत प्रजापति, जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर श्रीपाल प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चरण सिंह प्रजापति, मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय हिंदू संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राधेश्याम प्रजापति व समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×