बड़ी खबर:– रक्षाबंधन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के ताबड़तोड़ छापे

 

रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आया

विशेष अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों से मिल्क के 07 नमूने जांच हेतु किए संग्रहित

Vision Live/Greater Noida

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का निर्देशों के क्रम में रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण विशेष अभियान संचालित कर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य।। सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद अब्दुल्लाह द्वारा सत्यवीर निवासी सलेमपुर थाना कासना, देवेंद्र निवासी भागपुर पोस्ट बिलासपुर थाना दनकौर, कुलदीप निवासी सलेमपुर थाना कासना परी चौक, सीनियर सिटिजन होम काॅमप्लेक्स पी 3 ग्रेटर नोएडा की दुकानों से मिक्स मिल्क के 03 नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गये हैं। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सेरलक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ईकोटेक 3 ग्रेटर नोएडा से गाय एवं भैंस का मिल्क, अल्फा 2- 002 मिल्क डेरी ग्रेटर नोएडा से गाय के दूध का नमूना एवं दीप कामधेनु दूध डेरी अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा से मिक्स दूध का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जनपद की विभिन्न दुकानों से मिल्क मिक्स के 07 नमूनों के सैंपलों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभियान चला कर नमूने संग्रहित किए जाने के कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×