दनकौर क्षेत्र में बदमाशों की तूतीः– कुंडी बंद कर 35 तोला सोना और नकदी ले उडे

सोना व 80500 रूपये की नकदी
सोना व 80500 रूपये की नकदी

 जुनैदपुर मढैया गांव में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने 35 तोला सोना और 80500 रूपये उडाए

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बदमाश मकान में घुस आए और करीब 35 तोला सोना व 80500 रूपये की नकदी ले उडे। बदमाश इतना शातिरना निकले कि मकान के बाहर से कुंडी को भी बंद कर दिया। सुबह जैसी आंखें की खुली तो मकान में सो रहे लोगों ने देखा कि बाहर से कुंडी बंद है। पडोसियों को इस बात की सूचना फोन के जरिए दी गई। पीडित परिवार की ओर से इस मामले की सूचना पुलिस को 112 नंबर डायल करके भी दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दनकौर क्षेत्र के जुनैदपुर मढैया गांव में सुभाष नागर के परिवार में उनका बेटा और बेटी देर रात तक पढाई में लगे रहते हैं। दिनांक 09 जुलाई-2024 मंगलवार की रात को भी रोज की भांति बेटा और बेटी ने स्ट्डी रूम में करीब 12 बजे रात्रि तक पढाई की और फिर दोनो अलग अलग कमरें में जाकर सो गए। बेटी सुभाष नागर के कमरे में सो गई और बेटा दूसरे कमरे में जाकर सो गया। इसी बीच खेतों की ओर से दीवार फांद बदमाश अंदर आ धमके और फिर खिडकी की ग्रिल उखाड कर स्ट्डी रूम में घुस गए। स्ट्डी रूम से बदमाशों ने करीब 35 तोला सोना और रखे हुए 80500 रूपये पर हाथ साफ कर लिया। बदमाशों ने जाते जाते हुए सुभाष नागर और उनके बेटी समेत सभी लोगों के कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी और खेतों की ओर से फरार हो गए।

थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र
थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र

पीडित सुभाष नागर ने ’’विजन लाइव’’ को फोन पर बताया कि बदमाशों की संख्या करीब आधा दर्जन के करीब रही होगी क्योंकि खेतों की ओर दीवार फांद कर जहां से बदमाश अंदर आए थे वहां पर कई सारे पैरों के निशान बने हुए थे। इससे लगा रहा था कि बदमाशों की संख्या 4 से लेकर 5 तक भी रही होगी। उधर कुंडी बंद पाते हुए सुभाष नागर ने पडोसियों को फोन पर बताया। पडोसियों ने आकर कुंडी खोली और देखा तो स्ट्डी रूम से करीब 35 तोला सोना और 80500 रूपये की नकदी गायब थी। इस घटना की सूचना पुलिस को 112 नंबर डायल करके दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×