कर्ज के दबाव में प्रॉपर्टी कारोबारी के बेटे ने खाया ज़हर, आइवरी हॉस्पिटल में भर्ती, हालत गंभीर

मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी”/गौतमबुद्धनगर
थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित एनआरआई सिटी में एक युवक ने कर्ज के अत्यधिक दबाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की पहचान फरमान अली पुत्र जमाल खान के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 स्थित आइवरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, फरमान अली के पिता जमाल खान पहले सूरजपुर क्षेत्र में प्रॉपर्टी कारोबार करते थे। करीब पांच साल पहले उन्होंने कारोबार विस्तार के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये उधार लिए थे। उन्होंने काफी हद तक कर्ज चुकता कर दिया था, लेकिन ब्याज की बढ़ती रकम और तगादगीरों के दबाव के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज तक हो गया।

वर्तमान में जमाल खान का प्रॉपर्टी कारोबार उनका बेटा फरमान अली संभाल रहा है। उसने भी काफी कर्ज चुका दिया था, लेकिन चार कर्जदाताओं द्वारा बनाए गए मानसिक दबाव और धमकियों के चलते वह मानसिक रूप से टूट गया। 15 जुलाई-2025  की रात, फरमान अली ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

परिजनों ने उसे तुरंत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 के आइवरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां वह गंभीर हालत में उपचाराधीन है।

पीड़ित पक्ष से सलमान खान पुत्र जमाल खान ने बताया कि फरमान पर चार तगादगीरों ने अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया, जिससे यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा-2 में पुलिस को शिकायत दी जा रही है।

इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस कमिश्नरेट ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी  सुधीर कुमार से संपर्क किया गया, किंतु बातें नहीं हो पाईं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×