
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ यूपी बना ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2025 को गौतमबुद्धनगर के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तीसरे संस्करण का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा—
“भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। आत्मनिर्भर भारत ही हमारा मंत्र है। हर वह प्रॉडक्ट जो भारत में बन सकता है, हमें यहीं बनाना है। भारत को अब किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं।”

उन्होंने कहा कि सरकार मेक इन इंडिया से लेकर “चिप से शिप तक” भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और फ्रेट कॉरिडोर जैसी अभूतपूर्व कनेक्टिविटी से निवेश की नई संभावनाएँ खुली हैं।
मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का 55% उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है और जल्द ही राज्य सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा—
“प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, अन्त्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का माध्यम बना है। प्रदेश में 80 देशों के 550 से अधिक बायर और सभी 75 जिलों के 2,250 से अधिक एक्जीबिटर हिस्सा ले रहे हैं। यह मंच यूपी की औद्योगिक क्रांति, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है।”
गोरखपुर की कौशल्या देवी बनी ‘लखपति दीदी’

ट्रेड शो में पीएम मोदी ने सुनी आत्मनिर्भर महिला की सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से गोरखपुर की पशुपालक कौशल्या देवी आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे संवाद कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
कौशल्या देवी श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एमपीओ) से जुड़कर मात्र डेढ़ साल में 14 लाख रुपये की आय अर्जित कर चुकी हैं। दो पशुओं से शुरू हुई उनकी यात्रा आज 14 पशुओं तक पहुँच चुकी है। संस्था ने उनके घर गोबर गैस यूनिट भी लगवाया, जिससे अब सिलिंडर की जरूरत नहीं पड़ती।
एमपीओ के सीईओ धनराज साहनी के अनुसार—
- गोरखपुर मंडल की 31 हजार महिलाएँ इस एमपीओ से जुड़ी हैं।
- डेढ़ साल में 115 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया गया।
- अब तक 93 करोड़ रुपये का भुगतान महिला शेयरहोल्डर्स को हुआ।
- 1841 महिलाएँ “लखपति दीदी” बन चुकी हैं।
कौशल्या देवी का कहना है—
“इस संस्था से जुड़ने के बाद जिंदगी बदल गई है। मुख्यमंत्री योगी के विजन और प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा ने हमें आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाया है।”