
— डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहरभर में घाटों की मरम्मत व सजावट का कार्य जारी
— पानी, लाइटिंग, सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ नजदीक आते ही ग्रेटर नोएडा शहर छठमय होने लगा है। 27 अक्टूबर की शाम व्रती डूबते सूर्य को और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों के आसपास बने कृत्रिम तालाबों और छठ घाटों को दुरुस्त कराने के साथ-साथ पानी, लाइटिंग, साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने घाटों की मरम्मत, सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में परियोजना विभाग ने अधिकांश घाटों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है और पानी भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
प्राधिकरण द्वारा बनाए गए प्रमुख छठ घाट नॉलेज पार्क-1 स्थित आईईसी कॉलेज के पास, हैबतपुर कम्युनिटी सेंटर के समीप, टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के पास, सेक्टर-3, सेक्टर पी-3, सेक्टर ज्यू-2 और कुलेसरा क्षेत्र में तैयार किए जा रहे हैं। सभी स्थानों पर लाइटिंग और स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि व्रती बिना किसी असुविधा के सूर्य को अर्घ्य दे सकें।

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने विद्युत एवं जल विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और पर्याप्त जल प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। वहीं एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि व्रतियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। यदि किसी क्षेत्र के निवासी या व्रती किसी अन्य स्थान पर भी छठ पूजा हेतु साफ-सफाई या लाइटिंग की व्यवस्था कराना चाहते हैं, तो वे प्राधिकरण को सूचित कर सकते हैं — वहां भी सभी आवश्यक प्रबंध तत्काल कराए जाएंगे।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधकों और अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित सभी घाटों का स्थल निरीक्षण कर शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं।
छठ घाटों की चमक बढ़ने लगी है, मिट्टी की सौंधी खुशबू और दीपों की रौशनी से ग्रेटर नोएडा का वातावरण अब श्रद्धा, आस्था और उत्साह के रंगों में रंगने को तैयार है।
