
औद्योगिक सेक्टरों में सफाई और बेहतर करने को चलेगा अभियान
आईआईए की मांग पर एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
उद्योगों की समस्याओं को हल करने के लिए नियमित होगी बैठक

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पहल की है। सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारी अलग-अलग उद्यमियों और उनके संगठनों के साथ अब नियमित तौर पर बैठक करेंगे। इसी कड़ी में पहली बैठक सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में और ओएसडी नवीन कुमार सिंह की मौजूदगी में प्राधिकरण कार्यालय में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा के साथ हुई, जिसमें उद्यमियों की तरफ से साफ-सफाई को बेहतर कराने की मांग की। सौम्य श्रीवास्तव ने वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सन्नी यादव को औद्योगिक सेक्टरों का भ्रमण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।