सौंगरा गांव के सपूत प्रगुण तिवारी ने वह कर दिखाया…………….

यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ)  थर्ड रैंक हासिल
यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ)  थर्ड रैंक हासिल

प्रगुण तिवारी ने यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ.) क्वालिफाई कर मूल गांव सौंगरा के साथ ही गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर में भी बडा नाम कमाया

 सभी के चेहरे पर खुशी के आंसू
सभी के चेहरे पर खुशी के आंसू
इकलौती बहन कनिष्का तिवारी
इकलौती बहन कनिष्का तिवारी

यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ)  थर्ड रैंक हासिल कर प्रगुण तिवारी के असिस्टेंट कमांडेंट  बनने का रास्ता साफ

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

अलीगढ जिले की गभाना तहसील के सौंगरा गांव के सपूत प्रगुण तिवारी ने वह कर ही दिखाया, जो दादा का सपना था। दादा जी स्व0 रामस्वरूप आजाद जी का यही सपना था कि परिवार से कोई बडा ऑफिसर बनें। प्रगुण तिवारी ने यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ.) क्वालिफाई कर न केवल मूल गांव सौंगरा का ही नाम रोशन नही किया बल्कि गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर में भी बडा नाम कमाया है। इन दिनों ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा- वन में प्रगुण तिवारी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार के लोग,रिश्तेदार और चिर परिचित लोग खुशी से फूले नही समा रहे हैं। मौसी अनिता तिवारी तो प्रगुण तिवारी को गले लगाते हुए थक नही रही हैं। यही हाल प्रगुण तिवारी के पिता राम कुमार शर्मा जो कि एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर हैं और मम्मी सुनीता शर्मा जो एक सफल ग्रहणी हैं, वहीं इकलौती बहन कनिष्का तिवारी बीए, बीएड कर रही हैं, सभी के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक रहे हैं। यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ.) का मतलब होता है कि सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में ऑफिसर बनने का मार्ग प्रशस्त होना। प्रगुण तिवारी ने यूपीएससी  (सी.ए.पी. एफ)-  तीसरी रैंक हासिल कर गौतमबुद्धनगर का भी नाम रोशन कर दिखाया है। प्रगुण तिवारी की सी.आई.एस.एफ. प्रमुख च्वाइस है, इसलिए अब उनका सी.आई.एस.एफ. में  असिस्टेंट कमांडेंट बनने का रास्ता साफ हो गया है। हलांकि सिविल सर्विसेज में जाने का मूल लक्ष्य प्रगुण तिवारी का है। असिस्टेंट कमांडेंट की ज्वानिंग के बाद यहां डीआईजी तक प्रमोशन होता है। प्रगुण तिवारी को यह सफलता दूसरे प्रयास में ही मिली है, इससे पहले वर्ष 2022 में पहला प्रयास किया, मगर वर्ष 2023 के दूसरे प्रयास में लक्ष्य की ओर तेजी से बढते हुए तीसरी रैंक हासिल की है।

तीसरी रैंक हासिल की
तीसरी रैंक हासिल की

नामः- प्रगुण तिवारी

पिता का नामः- रामकुमार शर्मा- डीओ (डेवलपमेंट ऑफिसर) एलआईसी ग्रेटर नोएडा

माता का नामः- श्रीमती सुनीता शर्मा– (ग्रहणी)

 दादा जीः- स्व0 रामस्वरूप आजाद जी ( किसान)

जन्म तिथिः- 19 जनवरी, सन-1999

शिक्षाः-

1ः- प्राईमरी एजुकेशनः सरस्वती शिश मंदिर, गांव- सौंगरा, तहसील गभाना, जिलाः- अलीगढ, उत्तर प्रदेश

2ः- हाईस्कूल/ इंटरमीडिएटः- डीपीएस, ग्रेटर नोएडा, जिलाः- गौतमबुद्धनगर

3ः- ग्रेजुएशनः- फिजिक्स- ऑनर्स, किरोडीमल डिग्री कॉलेज, दिल्ली

4ः-यूपीएससी (सी.ए.पी. एफ.)वर्ष-2023,  तीसरी रैंक हासिल

प्रगुण तिवारी
प्रगुण तिवारी

असिस्टेंट कमांडेंट बनने जा रहे प्रगुण तिवारी ने यह बातें ’’विजन लाइव’’ से खास बातचीत के दौरान कहीं। प्रस्तुत हैंं, बातचीत के प्रमुख अंशः-

परिवार के लोगों का साथ
परिवार के लोगों का साथ
प्रगुण तिवारी
प्रगुण तिवारी

1ः- प्रगुण जी, इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहते हैं ?

प्रगुण तिवारीः-देखिए, मम्मी पापा यानी पूरे परिवार के लोगों का साथ रहा, इसलिए इस सफलता का श्रेय भी पूरे परिवार को ही देना चाहेंगे।

2ः- इसकी प्रेरणा किससे मिली?

प्रगुण तिवारीः- दादा जी स्व0 रामस्वरूप आजाद जी कहा करते थे कि परिवार में से यदि कोई बच्चा बडा ऑफिसर बन जाए तो यहां समाज और क्षेत्र का नाम रोशन हो जाएगा। दादा जी के सपनों को पूरा किए जाने के लिए यह प्रण ही ले लिया और फिर ऐसा हुआ कि कामयाबी भी मिल गई। यदि आज दादा जी होते, तो न जाने के कितने खुश होते?

3ः-आपका लक्ष्य क्या रहेगा ?

प्रगुण तिवारीः- देखिए, मेरा लक्ष्य तो अभी सिविल सर्विसेज में ही जाने का है। फिलहाल सी.आई.एस.एफ. में असिस्टेंट कमांडेंट ज्वाईन करूंगा और आगे की तैयारी भी जारी रहेगी, ताकि फिर यूपीएससी क्वालिफाई कर सिविल सर्विसेज में जा संकू।

4ः- कितने घंटे पढाई की और प्रमुख चुनौतियां क्या रहीं?

प्रगुण तिवारीः– पढाई का तो ये ले लीजिए कि ग्रेटर नोएडा के अल्फा- टू लाईब्रेरी में बैठ कर पूरे- पूरे दिन तैयारी करते थे, इस दौरान खुद पापा जी ही लंच लेकर पहुंचते थे। चुनौतियों की बात यह रही कि जब भी कंपटीशन एग्जाम होते परिवार में कोई न कोई अनहोनी होती, जैसे कई बार परिवार के सदस्य के दुखद निधन पर पढाई बाधित हुई, मगर इन चुनौतियों को पार किया और आज सफलता मिली।

5ः- मोटीवेशन परिवार में किससे ज्यादा मिला?

प्रगुण तिवारीः– पापा जी, हमेशा कहते रहे कि बेटा कोई भी प्रेशर नही लेना, तैयारी करते हो, जरूर कुछ अच्छा ही होगा। हुआ भी ऐसा ही।

6ः- प्रगुण जी, सफलता के बीच बाधक न बने, सोशल मीडिया से तो दूरी बनाई रखी होगी?

प्रगुण तिवारीः- ऐसा नही है, बस समय का सदुपयोग किया। सोशल मीडिया लफफाजी या टाईम का काटने का ही माध्यम नही है, बल्कि कई तरह की नॉलेज भी इससे हासिल होती है।

7ः- यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों को क्या टिप्स देना चाहेंगे?

 प्रगुण तिवारीः– बिना किसी दवाब के लगातार तैयारी करते रहें, निश्चित सफलता कदम चूमेंगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×