मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
दनकौर में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले में पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस द्वारा युवकों पर कार्यवाही किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि यह घटना दो दिन पूर्व 28 अगस्त-2024 की है। मेले में कुछ युवक बदतमीजी कर हंगामा कर रहे थे पुलिस ने उन्हें कई बार समझाया लेकिन वह अपनी हरकत से बात नहीं आए तो पुलिस को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी। 30 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले में दंगल कार्यक्रम की श्रृंखला में सबसे बड़ी कुश्ती हुई।
दंगल कार्यक्रम बड़ी कुश्ती के दिन दनकौर ही नही बल्कि दूर दराज के लोग मेला देखने के लिए बड़ी संख्या में दनकौर आते रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेले में पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठियां भांजने का वीडियो वायरल हो जाने पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी खासे सवाल पैदा हो गए हैं। मेले में लगे बाजार के बीच पुलिसकर्मी युवकों पर जमकर लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल