गौतमबुद्धनगर में पुलिस भर्ती परीक्षा

 

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा पहुंचकर आयोजित हो रही परीक्षा का लिया जायजा

जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रही है परीक्षा, चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था : डीएम

Vision Live/Gautambudhhanagar

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2023 जनपद गौतम बुद्ध नगर में 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 को शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ग्राउंड जीरो पर उतरकर परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर आयोजित हो रही पुलिस परीक्षा का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने पुलिस परीक्षा के दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा पहुंचकर आज प्रथम पाली की चल रही परीक्षा का जायजा लिया। साथ ही परीक्षा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जोकि संतोषजनक मिली।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर मानकों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हो रही है एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम आदि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×