पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर  मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में अव्वल साबित

क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को माह फरवरी 2025 में उ0प्र0 के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090, आईजीआरएस / जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना (कुल), आग से नुकसान का आकलन, महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही- हत्या/बलात्कार/दहेज मृत्यु/अपहरण,पॉक्सो एक्ट के अपराधों में कार्यवाही, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध-हत्या/ब्लात्कार, वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित के विरूद्व की गयी कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, चालान 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार/पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, शिकायत- सीसीटीएनएस, कार्यक्रम / प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट अनुरोध, विरोध / हड़ताल अनुरोध,डिटेल्स ऑफ विटनेस(सेशन कोर्ट),डिटेल्स ऑफ विटनेस(सब-ओर्टिनेट कोर्ट) के सम्बन्ध में अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को A+ की रैकिंग प्राप्त हुयी है। मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं/इकाइयों की कार्यवाहियों से सम्बन्धित 52 बिन्दुओं पर समीक्षा के उपरान्त रैकिंग जारी की जाती है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित व पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने के लिये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×