चोट लगने से भी हो चुकी है, एक व्यक्ति की मौत
जनपद जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मखदूम शाह अदन में स्थित एक संपत्ति विवाद से संबंधित मामले में पुलिस पर लगातार एक पक्षीय रुख दिखाने का आरोप
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/जौनपुर
जनपद जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मखदूम शाह अदन में स्थित एक संपत्ति विवाद से संबंधित मामले में पुलिस पर लगातार एक पक्षीय रुख दिखाने का आरोप है। मामला न्यायालय में है । पूर्व में मारपीट की घटना के परिणाम स्वरुप एक पक्षकार की हाल में हुई अस्वाभाविक मौत के प्रकरण में भी लीपापोती की कोशिश जारी है। पीडित अब्दुल नासिर खां पुत्र स्वर्गीय अब्दुल मजीद खां निवासी मोहल्ला मखदूम शाह अड़हन थाना कोतवाली ,जौनपुर ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि राजनीतिक पृष्ठभूमि के भूमाफियाओं की साजिश में परिवार के एक सदस्य से पहले तो फर्जी लेनदेन दिखाकर पुलिस द्वारा गलत मुकदमा दर्ज किया गया और पूर्णतया दीवानी विवाद के कथन में भी बिना किसी सबूत के गलत तौर पर धारा 420 व 406 आई पी सी में चार्जशीट न्यायालय को प्रेषित किया । मुकदमा दर्ज करने के बावजूद जब हमने भू माफियाओं के दबाव में आने से इनकार कर दिया तो लगभग 20 से 25 गुंडो के साथ दिनांक 27 – 3 – 2024 को शहर कोतवाली से केवल 100 कदम की दूरी पर दिन दहाड़े मकान पर कब्जा करने के उद्देश्य से जानलेवा हमला किया गया तथा मकान में रह रहे परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल किया और कुछ हिस्से पर कब्जा करने में कामयाब रहे।
गम्भीर घटना के बावजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा मुझे तीन दिन तक दौड़ाने के पश्चात दिनांक 30.3.2024 को मेरा मुकदमा अपराध संख्या 117/2024 हल्की धाराओं 147, 452, 379, 323, 504, 506, 427, आई0 पी0 सी0 में दर्ज किया गया। राजनीतिक रसूख के भूमाफियाओं की संलिप्तता के कारण चौकी पुरानी बाजार के क्षेत्र की घटना होने तथा थाना कोतवाली से घटना स्थल के अत्यंत निकट होने के बावजूद विवेचना भंडारी पुलिस चौकी इंचार्ज को सुपुर्द हुई। जिन्होंने अपराधियों को बचाने के उद्देश्य से फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया जिसकी कोई सूचना हम पीड़ित पक्ष को नहीं दी गई।
उपरोक्त 27. 3.2024 की घटना में मेरे छोटे भाई मोहम्मद साबिर को गंभीर चोटे आई थी जिनका इलाज लगातार विभिन्न अस्पतालों में चलता रहा और अंततः दिनांक 14 .9. 20 24 को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मेरे प्रयास पर मृतक का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा कराया गया जिसमें मृत्यु का कारण मृत्यु पूर्व की चोटों के कारण होना पाया गया। स्पष्ट रिपोर्ट के बावजूद पुलिस द्वारा अपराधियों का बचाव किया जा रहा है तथा मुझे पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट लग गई है इस कारण अब यह हत्या का मामला नहीं बनता है। पुलिस की साजिश में अपराधी प्रेस व प्रशासन के सामने आकर अपने को पीड़ित बता रहे है तथा हत्या के आरोप से बचने के लिए जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों को तथ्यों की जानकारी देकर उनसे मांग की गई है की सम्पूर्ण प्रकरण में निष्पक्ष रुख दिखाने हेतु पुलिस को निर्देशित करें।
पीड़ित अब्दुल नासिर खान का ब्यान एकदम सही है ये हमारे मोहल्ले की घटना है हम लोगों की आँखों देखि है