एथलेटिक्स, क्रिकेट व बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को मिलेगा सम्मान

जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मलकपुर स्टेडियम में भव्य आयोजन

–  मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व जिला ओलंपिक संघ के सचिव प्रमोद कुमार ने किया।

एथलेटिक्स, क्रिकेट व बॉक्सिंग खेलों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं की निगरानी क्रमशः ज्योति नागर (बॉक्सिंग), शीलांकुर (एथलेटिक्स) व वरिष्ठ कोच परवेज अली (क्रिकेट) द्वारा की गई।

वरिष्ठ कोच परवेज अली ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में बालाजी चैंपियंस ने प्रथम स्थान हासिल किया।
डिस्कस थ्रो (बालिका वर्ग) में अनिका प्रथम, बबीता द्वितीय, आरोही तृतीय रहीं।
डिस्कस थ्रो (बालक वर्ग) में सत्यम प्रथम, दिव्यांश द्वितीय, नीरज तृतीय रहे।

800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में साक्षी ने पहला, अविका ने दूसरा, स्नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में अमन प्रथम, गगन द्वितीय, अरुण तृतीय स्थान पर रहे।

हाई जंप (बालिका वर्ग) में अन्नया ने प्रथम, अद्विका ने द्वितीय, ईशा ने तृतीय स्थान पाया।
हाई जंप (बालक वर्ग) में सत्यम प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, नीरज तृतीय स्थान पर रहे।

1500 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में दिया प्रथम, दिशा द्वितीय, मीरा तृतीय स्थान पर रहीं।
1500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में सम्राट ने प्रथम, विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ट्रिपल जंप (बालिका वर्ग) में आशी प्रथम, अदिति द्वितीय, अवनी तृतीय रहीं।
ट्रिपल जंप (बालक वर्ग) में मान ने प्रथम, मोहित ने द्वितीय, नीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ कोच परवेज अली ने जानकारी दी कि कल, 14 जुलाई 2025 को वूशू, जूडो एवं नेटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×