वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋचा उपाध्याय – (ए डी जे ) गौतमबुद्धनगर रहीं
Vision Live/ Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रोटरी वर्ष 23 -24 के प्रथम दिन एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज दिनांक- 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को सुबह 10.30 बजे रोटरी पाठशाला ए -4 ईटा -1 मे रखा गया । रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋचा उपाध्याय – (ए डी जे ) गौतमबुद्धनगर रहीं। मुख्य अतिथि द्वारा रोटरी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के लिए आयुष्मान कार्ड , आधार कार्ड बनवाने के लिए कहा गया । वृक्षारोपण में आम , जामुन , अमरूद , नीम , आमला , गुलमोहर आदि के पोधे लगाये गये। आज प्रोग्राम में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल , अशोक अग्रवाल , विनय गुप्ता , विकास गर्ग , सौरभ अग्रवाल , शुभम गोयल , मनीष मित्तल , मोहित बंसल , एन के अग्रवाल , अशोक सेमवाल , नरेश मित्तल , मोहन गर्ग, मन्नु जिंदल , अग्निवेश गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।