सियासत का शिखर:- समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने एडवोकेट रामशरण नागर


🌹 समर्पण, सेवा और संघर्ष की पहचान बने रामशरण नागर — समाजवादी आंदोलन के प्रखर सिपाही

        मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के आदेशानुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता एडवोकेट रामशरण नागर को समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया है।

यह नियुक्ति अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कन्हैया पाल (हाईकोर्ट लखनऊ) द्वारा पत्रांक 0351/2024 के माध्यम से जारी की गई। इस अवसर पर श्री नागर ने पार्टी नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि—

“मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी और अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट का हृदय से आभारी हूँ। मैं अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और परिश्रम से करूंगा तथा समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करूंगा।”


🔸 संघर्ष से सम्मान तक की यात्रा

एडवोकेट रामशरण नागर का नाम समाजवादी विचारधारा, सामाजिक सरोकार और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए जाना जाता है।
वे पूर्व बार अध्यक्ष – जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर रह चुके हैं।
उनकी नेतृत्व क्षमता, जनसरोकारों के प्रति समर्पण और न्याय व्यवस्था में निष्पक्ष योगदान के लिए अधिवक्ता समुदाय में उनका विशेष सम्मान है।


📚 शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान

श्री नागर, “दी गुर्जर विद्या सभा” (पंजीकरण संख्या – 80/1945) के सचिव हैं। उनके नेतृत्व में यह संस्था दादरी और आसपास के क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संचालित कर रही है, जिनमें प्रमुख हैं —

  1. मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी
  2. मिहिर भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादरी
  3. मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज
  4. मिहिर भोज बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय
  5. मिहिर भोज आई.टी.आई.
  6. मिहिर भोज आदर्श प्राथमिक विद्यालय
  7. गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज सार्वजनिक पुस्तकालय, दादरी

इन सभी संस्थानों के माध्यम से उन्होंने हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दी है और ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाई है।


🔸 संगठन और समाज के बीच सेतु

एडवोकेट रामशरण नागर वर्तमान में

  • राष्ट्रीय महासचिव – अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (दिल्ली)
  • पूर्व सदस्य – जिला पंचायत / जिला परिषद, गौतमबुद्ध नगर
  • पूर्व सचिव / प्रबंधक – प्रबंध समिति, मिहिर भोज स्नातकोत्तर कॉलेज, दादरी
    जैसी कई जिम्मेदार भूमिकाएँ निभा चुके हैं।

वे हमेशा संगठन और समाज के बीच सेतु बनकर कार्य करते हैं। उनका मानना है कि “राजनीति का असली उद्देश्य जनसेवा है, और समाजवादी विचारधारा आम जनता के अधिकारों की सबसे सशक्त आवाज है।”


🏅 जिला इकाई का आभार

श्री नागर ने कहा —

“पार्टी की जिला इकाई ने सदैव मुझे मान-सम्मान दिया है। उनकी संस्तुति और सहयोग से ही मुझे राष्ट्रीय स्तर की यह जिम्मेदारी मिली है। मैं इस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”


🔹 समाजवादी आंदोलन के लिए समर्पित

एडवोकेट रामशरण नागर समाजवादी विचारधारा के सशक्त प्रचारक हैं और सदैव गरीब, किसान, मजदूर एवं आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय रहते हैं। समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उनका अनुभव पार्टी के विधिक और सामाजिक मोर्चों को नई दिशा देगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy