दनकौर नगर पंचायत चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी, प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, अधिशासी अधिकारी फिरोज खान और नगर पंचायत के सभासदो ने जामुन, नीम, पीपल आदि के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की
दनकौर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर नीम, पीपल, बरगद ,शीशम, आम आदि के छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे-दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया
Vision Live/Dankaur
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम दनकौर नगर पंचायत में शुरू हुआ। दनकौर नगर पंचायत चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी, प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, अधिशासी अधिकारी फिरोज खान और नगर पंचायत के सभासदो ने जामुन, नीम, पीपल आदि के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर चैयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के कार्यक्रम वृक्षारोपण जन अभियान 2024 की शुरुआत किसान आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में विभिन्न प्रकार के करीब 100 पौधे लगाकर की गई है। दनकौर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर नीम, पीपल, बरगद ,शीशम, आम आदि के छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की है कि सभी लोग कस्बे में अपने घरों के आसपास व खुले क्षेत्र में इस सप्ताह अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए और पर्यावरण को हरा भरा बनाएं।
अधिशासी अधिकारी फिरोज खान ने कहा कि सभी नगरवासी वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बने और इस सप्ताह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा तय किए गए लक्ष्य 36 करोड़ पौधारोपण को पूरा किए जाने में भागीदारी अपनाए। इस मौके पर नगर पंचायत सभासद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।