
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर बड़ा एक्शन, दोषियों पर लगेगा जुर्माना
– मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” ग्रेटर नोएडा–
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-12 में सड़क किनारे कूड़ा फेंकने की शिकायत अब दोषियों को भारी पड़ने वाली है। प्राधिकरण ने साफ-सफाई के प्रति लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अब ऐसे तत्वों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने मौके पर पहुंचकर खुद स्थिति का जायजा लिया और कड़ा संदेश दे दिया—”अब बर्दाश्त नहीं होगी गंदगी”।
मौके पर तुरंत उठाया कूड़ा, दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान ओएसडी गुंजा सिंह ने तत्काल जेसीबी, डंपर और सफाईकर्मी लगाकर गार्बेज हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि भविष्य में कोई वाहन कूड़ा डालता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे तुरंत जब्त किया जाए और भारी जुर्माना लगाया जाए।
प्राधिकरण की चेतावनी: अगली बार माफ़ी नहीं
ओएसडी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में गंदगी फैलाने वालों पर अब सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने चेताया कि यदि निर्धारित स्थलों के अलावा अन्यत्र गार्बेज फेंका गया, तो संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी कार्रवाई की जद में आएंगे। उन्होंने स्थायी समाधान के तौर पर गार्बेज निष्पादन के लिए उस स्थल पर ठोस प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
CEO के निर्देशों का हवाला
गुंजा सिंह ने प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता से समझौता नहीं किया जाएगा। सफाई को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
निरीक्षण में अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के महाप्रबंधक आर. के. भारती, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रबंधक मनोज चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी को जिम्मेदारी के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छता अभियान अब कागजों तक सीमित नहीं
ग्रेटर नोएडा अब गंदगी से समझौता नहीं करेगा। ओएसडी की कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्वच्छता अभियान अब कागजों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सख्ती से लागू किया जाएगा। प्राधिकरण की यह पहल शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।