
क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर
नोएडा, 21 जुलाई 2025 — थाना सेक्टर-126 पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार रात पुस्ता रोड जेपी कट सेक्टर-133 के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ई-ऑटो (UP16 NT 6433) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे आरोपी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों की पहचान विकास पुत्र अहलकार (22) और पंकज प्रजापति पुत्र आशाराम (23), दोनों निवासी ग्राम आसफपुर, थाना हजरतपुर, जिला बदायूं, के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में रह रहे थे। गिरफ्तार आरोपी कार्तिक पुत्र सुनील मांझी (24) झारखंड के दुमका जिले का निवासी है।
पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, दो ज़िंदा और दो खोखा कारतूस, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, 1350 रुपये नकद, और घटना में प्रयुक्त ई-ऑटो बरामद किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों बदमाशों ने 14 जुलाई 2025 को सेक्टर-132 क्षेत्र में एक ऑटो सवारी से मोबाइल व लैपटॉप लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी संबंध में थाना सेक्टर-126 पर मुकदमा संख्या 116/2025, धारा 309(4)/317(2) बीएनएस दर्ज है। इसके अतिरिक्त, इन अभियुक्तों ने दो अन्य घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकार की है — जिनमें कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी की वारदातें शामिल हैं (मुकदमा संख्या 105/25 व 117/25)।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद नगदी उन्होंने अपने फरार साथी आरिफ पुत्र गुड्डू के साथ मिलकर लूटी थी। आरिफ इस समय वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया,
“पुलिस ने तेज़ी और बहादुरी के साथ खतरनाक लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और फरार साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”