अध्यक्ष सूरत नागर, महासचिव प्रमोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी का स्वागत ए ब्लॉक में रोहित प्रधान एवं बी ब्लॉक में पूर्व अध्यक्ष कैलाश भाटी, धर्मवीर सिंह और उनके समर्थक कार्य कर्ताओं का स्वागत ढोल बजाकर एवं फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के महत्वपूर्ण माने जाने वाले सेक्टर-36 के आरडब्ल्यूए के चुनाव वर्ष 2023-25 के लिए संपन्न हो गए हैं। इन वार्षिक 2023-25 चुनावों में सूरत नागर का पैनल चुन कर आ चुका है। जब कि विपक्षी पैनल पुष्पेंद्र पंडित का इन चुनावों में कोई खास जादू नही चल पाया। यही कारण है कि सेक्टरवासियों ने चलो परिर्वजन की ओर नारे को नकार दिया। सत्ता पक्ष जीत नागर उर्फ पम्मी का भी सूरत नागर पैनल को खूब साथ मिला। सूरत नागर पैनल को जीत नसीब हुई और अब स्वागत और अभिनंदन किए जाने का दौर सेक्टर में चल रहा है। सूरत नागर की सेक्टर-36 में सरकार तो बन गई मगर जिस तरह से यह सेक्टर अभी गांव बना हुआ है, लंबे अरसे से सेक्टरवासी, सेक्टर बनाने की आस लगाए हुए है। नाम सेक्टर-36 है मगर यहां सेक्टर जैसी सुविधाएं लोगों को मयस्सर नही हो पा रही हैं। साफ सफाई की यहां बदतर हालत है, कूडे के ढेर इधर उधर लगे हुए दिखाई देते है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से साफ सफाई का दस्ता यहां कब आता है, सेक्टरवासियों को पता नही है? सिक्योरिटी की बात करें तो यहां सिर्फ दो गेट खुले हुए हैं जब कि दो गेट लंबे समय बंद पडे हुए है। इन बंद पडे गेटों के इर्द गिर्द शराबी लोगों का जमवाडा लगा रहता है। चोरियों की घटनाएं आम बात है इससे सेक्टरवासी परेशान रहते हैं। दूसरी सबसे बडी समस्या यहां अवारा जानवरों और कटखने कुत्तों और बंदरों के आंतक से लोग परेशान है। सेक्टर में इधर उधर और सडकों पर सांड और गायों का बसेरा हो चला है, जो खुले में मारे मारे फिरते रहते हैं। कटखने कुत्तों और बंदरों के आंतक से तो सेक्टरवासी खासे सहमे हुए हैं। यह तमाम समस्याएं यहां लंबे समय बनी हुई है। नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सूरत नागर और उनकी कार्यकारणी को यह तमाम समस्याएं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों से बेहतर तालमेल बनाते हुए हल करानी होंगी तभी एक आदर्श और बेहतर सेक्टर-36 की परिकल्पना साकार हो सकेगी। वैसे नए अध्यक्ष सूरत नागर और उनकी कार्यकारणी के लोग धरातल पर बुनियादी विकास दिखाई देने की बात कह रहे हैं।
स्वागत कार्यक्रम की कडी में अध्यक्ष सूरत नागर, महासचिव प्रमोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी का स्वागत ए ब्लॉक में रोहित प्रधान एवं बी ब्लॉक में पूर्व अध्यक्ष कैलाश भाटी, धर्मवीर सिंह और उनके समर्थक कार्य कर्ताओं का स्वागत ढोल बजाकर एवं फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष सूरत नगर ने कहा कि मेरी टीम को विजय बनाने में सभी साथियों ने बहुत मेहनत की थी और सेक्टर वासियों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है आने वाले समय में सेक्टर की हर समस्या का समाधान तुरंत करने का पूरा प्रयत्न करूंगा। इस मौके पर तेजपाल प्रधान, कमल प्रधान, मास्टर ब्रह्म, प्रताप सिंह नागर, ओमेंद्र भाटी, सचिन भाटी, नरेंद्र लोहिया, श्रीनिवास भाटी, उदयवीर लोहिया, ठाकुर रणसिंह, सुभाष भाटी, अनुसूया प्रसाद, रमेश चौहान, मोहित भाटी, ज्ञानेंद्र भाटी, सुनील प्रधान, वीरेंद्र बिधुडी, विपिन नागर, डॉ अजय भाटी, परविंदर भाटी, मनीष शर्मा, सुनील भाटी, इंद्राज नागर, उमेश ठाकुर, चंद्रपाल बंसल, अशोक शर्मा, गौतम नागर, राकेश चौहान, अजीत भाटी आदि सैकड़ो सेक्टरवासी मौजूद रहे।