
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है। भाजपा के जिला मंत्री एडवोकेट पं. सत्यपाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने हाथरस से सांसद एवं पूर्व राजस्व राज्य मंत्री अनूप सिंह वाल्मीकि से मुलाकात की और सूरजपुर में सरकारी चकरोड के निर्माण सहित बुनियादी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में मानक चंद्र शर्मा (बूथ अध्यक्ष, भाजपा सूरजपुर), प्रेमवीर शर्मा सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे। उन्होंने सूरजपुर की जमीनी स्थिति—जैसे टूटी सड़कों, जलभराव, टूटी नालियों और गली-रास्तों की बदहाली—के बारे में विस्तार से बताया। विशेष रूप से महामेधा रोड से लेकर भाटी रोड तक ऐसे कई मार्ग हैं जो पक्के निर्माण की प्रतीक्षा में हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सूरजपुर गांव के समग्र विकास के लिए करीब 7 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था, लेकिन उस राशि से कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। यह बजट विशेष रूप से सरकारी चकरोडों के लिए नहीं बल्कि पूरे गांव के विकास कार्यों के लिए था। इसके अतिरिक्त, कुछ रास्तों को सरकारी चकरोड घोषित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, परंतु बाद में प्राधिकरण द्वारा कुछ आबादी को “अवैध” बताकर कार्य अटका दिया गया।
अब एक बार फिर उम्मीद बंधी है, जब सांसद अनूप सिंह वाल्मीकि ने ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
भाजपा के जिला मंत्री एडवोकेट सत्यपाल शर्मा ने कहा, “सूरजपुर जैसे जिला मुख्यालय के समीप बसे कस्बे की हालत दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम हर स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि सूरजपुरवासी इस मुद्दे को लेकर पहले भी दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर और सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। अब एक बार फिर सांसद की सिफारिश से स्थानीय लोगों को आशा है कि वर्षों से अटके विकास कार्यों को गति मिलेगी।