
साफ-सफाई में लापरवाही पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त
सेक्टर डेल्टा-2 में गंदगी मिलने पर ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
स्वच्छ और सुंदर ग्रेटर नोएडा के संकल्प को साकार करने हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आरके भारती ने सेक्टर डेल्टा-2 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जा रही है।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिम्मेदार सफाई ठेकेदार साईं नाथ सेल्स एंड सर्विसेज पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राशि ठेकेदार के आगामी बिल भुगतान से काट ली जाएगी। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (स्वास्थ्य) चरण सिंह द्वारा ठेकेदार को इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है।
महाप्रबंधक आरके भारती ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि सेक्टर में सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधारें और कूड़े के नियमित उठान को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही दोबारा पाई गई तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस विषय पर प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु प्राधिकरण लगातार निरीक्षण व निगरानी करेगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अस्वच्छता की स्थिति की जानकारी प्राधिकरण को दें।