Vision Live/New Delhi
नई दिल्ली राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय मे नारी शक्ति संगठन की पदाधिकारी और कार्यत्रियों के चुनाव मे योगदान को लेकर एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल की स्टार प्रचारक चारु चौधरी ने नारी शक्ति संगठन की सभी पदाधिकारी और कार्यत्रियों के चुनाव में योगदान को लेकर मुक्त कंठ से सराहना की और सभी का मार्गदर्शन भी किया। स्टार प्रचारक श्रीमती चारु चौधरी ने नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष को व सभी महिला पदाधिकारीगणौ का विशेष रूप से इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए।
राष्ट्रीय लोक दल की उत्तर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट चौधरी प्रियंका अत्री ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के स्टार प्रचारक श्रीमती चारु चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में दो प्रत्याशी उत्तर प्रदेश से चुनाव मैदान में उतारे गए थे और जनता ने दोनों को ही सांसद बनाकर किसान हित के लिए किए गए कार्यों को सराहा है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार केंद्र में राष्ट्रीय लोक दल के सहयोग से आसीन हुई भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल कर किसानों का सम्मान बढ़ाया है जिसके लिए भाजपा है का मन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं। राष्ट्रीय लोक दल के भागेदारी वाली यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर भारत को विकसित देशों की श्रेणी में जरूर खड़ा करेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अहलावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव आसू राणा, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती भावना,एडवोकेट प्रियंका अत्रि प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल पूर्व क्षेत्रीय महासचिव हस्तिनापुर श्रीमती सोनिका चौधरी, अनुपमा चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष, रौनक खान क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूनम चौधरी जी सुमन चौधरी जी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष, एडवोकेट नीतू सिंह तथा अन्य पदाधिकारी महिलाएं व कार्यकर्ता आदि महिलाएं इस बैठक में सम्मिलित रही ।