दनकौर में मोहर्रमः- ताजिया-ए- जुलूस निकाला

ताजिया-ए- जुलूस
ताजिया-ए- जुलूस

उंची दनकौर में पंचायती अखाडे से उस्ताद खलीफा पटाबाजी, बन्नेटी, गदका, चक्कर घुमाना आदि करतब दिखाते हुए कुरैशियान अखाडा पहुंचे और वहां से ताजिया निकलना शुरू हुआ

ताजिया-ए- जुलूस-2
ताजिया-ए- जुलूस-2

थाना रोड और फिर कोतवाली पर पहुंच कर उस्ताद खलीफाओं की दस्तारबंदी होगी

Vision Live/Dankaur

गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर कसबे में मोहर्रम में ताजिया-ए- जुलूस निकाला जा रहा हैं। प्रातः 9 बजे से जुलूस-ए- ताजिया उंची दनकौर से शुरू हुआ। उंची दनकौर में पंचायती अखाडे से उस्ताद खलीफा पटाबाजी, बन्नेटी, गदका, चक्कर घुमाना आदि करतब दिखाते हुए कुरैशियान अखाडा पहुंचे और वहां से ताजिया निकलना शुरू हुआ। कुरैशियान अखाडे का ताजिया मुहल्ला लंग्गान वाला से होता हुआ फिर पंचायती अखाडा पहुंंचा। यहां कुरैशियान अखाडा और पंचायती अखाडे के दो ताजिए हो गए और फिर ये ताजिए पंचायत घर, सरकारी स्कूल होते हुए तांगे वाला मुहल्ला होते हुए सैफियान मुहल्ला पहुंचे। उंची दनकौर से ताजिए थाना रोड पहुंचते हुए मुहल्ला रोगनगरान पहुंचे और वहां से मुहल्ला प्रेमपुरी धनौरी रोड इल्लन के अखाडे से ताजिया और मुहल्ला रोगनगरान ताजिया लिया, फिर मुहल्ला पैंठ में महेंदी ताजिया लिया। बिहारी लाल चौक होते हुए लंबा बाजार पहुंचते हुए सबसे बडा अखाडा मुहल्ला भिश्तियान पहुंचें। मुहल्ला भिश्तियान में सभी ताजिए इकट्टा हो जाएंगे और फिर वहां से जुलूस-ए-ताजिया लंबा बाजार, सब्जी मंडी, पाटिया चौक, टीन का बाजार होते हुए मागरिब के वक्त मस्जिद रोगनगरान पहुंचेगे। यहां से थाना रोड और फिर कोतवाली पर पहुंच कर उस्ताद खलीफाओं की दस्तारबंदी होगी। यहां से बुर्ज वाले पीर होते हुए ताजिया उंची दनकौर स्थित बाबा फिरोज शाह चिश्ति की दरगाह पर कर्बला में खाक-ए- सुर्पुद किए जाएंगे।

ताजिया-ए- जुलूस-03
ताजिया-ए- जुलूस-03

इस ताजिया के जुलूस में सलीम नंबरदार, जमाल खां अल्वी, इस्लाम मुल्लाजी, बबली, फारूख, भोले, वकील, सईद कुरैशी, गुलाम बशीर अली चिश्ती, कासिफ अब्बासी, कल्लू मिस्त्री, इल्लन, रसूला खां, अब्दुल, डा0 रहमत अली, फारूख अब्बासी आदि ताजियादार, उस्ताद, खलीफा के निर्देशन में दर्जनों खिलाडी यानी पट्ठे कई के तरह के हैरअंगेज करतब दिखाते हुए भी दिखाई दे रहे थे। वहीं लोग सर्बत, पानी, बिस्कुट आदि वितरित कर सबाब के लिए उन्मुख होते हुए भी दिखाई दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×