श्री खाटूश्याम सेवा समिति (रजि0) दनकौर ने इस ऐतिहासिक मेले के आयोजित किए जाने को लेकर नगर पंचायत को पत्र लिखा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
दनकौर में प्रति वर्ष लगाने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला को लेकर रस्साकशी शुरू हो चुकी है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का आयोजन श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) के द्वारा शुरू से किया जाता रहा है। श्री द्रोण मेला पं्रागण पर किसका हक है, यह मुद्दा बार बार चर्चा विषय बनता रहा है। श्री द्रोण गौशाला , श्री द्रोणाचार्य मंदिर, श्री द्रोण नाटय रंग मंच के अलावा जहां मेला लगता है, प्रांगण में पहले पैंठ भी लगती थी।
मेला प्रांगण को लेकर नगर पंचायत की ओर से भी कानूनी लडाई का दौर रहा है। इस बार फिर श्री खाटूश्याम सेवा समिति (रजि0) दनकौर ने इस ऐतिहासिक मेले के आयोजित किए जाने को लेकर नगर पंचायत को एक पत्र लिखा है। श्री खाटू श्याम सेवा समिति (रजि0) दनकौर के अध्यक्ष भारत मित्तल ने पत्र में कहा है कि चूंकि मेला प्रांगण पर नगर पंचायत का हक है, इसलिए प्रति वर्ष लगने वाले श्री कृष्णजन्मोत्सव मेले के आयोजन की मंजूरी दी जाए। यह पत्र नगर पंचायत कार्यालय दनकौर में दिया गया है। इस पत्र के बाद अब श्री द्रोण गौशाला समिति(रजि0) और श्री खाटू श्याम सेवा समिति(रजि0) दनकौर के बीच रस्साकशी का दौर शुरू हो चुका हैं। इस बारे में श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल का कहना है कि प्रति वर्ष लगने वाला श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला इस बार भी धूमधाम से संपन्न होगा। श्री खाटू श्याम सेवा समिति (रजि0) दनकौर ने नगर पंचायत को क्या पत्र दिया है?, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है, नगर पंचायत ही कुछ बता सकती है।