सांसद चंदन सिंह चौहान, कांता कर्दम, विधायक खतौली मदन भैया ने पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के आवास पर पहुंचकर शोक जताया

 


डेंगू से जंग हार गए थे, नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम आशीष भाटी, क्षेत्र में शोक की लह

पूर्व मंत्री चौधरी हरिश्चंद्र भाटी के सुपुत्र को जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा था, जनसैला

   मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ नोएडा

पूर्व मंत्री चौधरी हरिश्चंद्र भाटी के बड़े पुत्र एवं नोएडा प्राधिकरण में डीजीएम के पद पर कार्यरत आशीष भाटी (आयु लगभग 48 वर्ष) का 6 अक्टूबर की रात्रि को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में दुखद निधन हो गया। डेंगू से पीड़ित आशीष भाटी ने जीवन की अंतिम सांस वहीं ली।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 30 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ डेंगू की पुष्टि हुई। हालत गंभीर होने पर उन्हें अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली रेफर किया गया, परंतु चिकित्सकों के प्रयास विफल रहे।

7 अक्टूबर को नोएडा स्थित उनके आवास से शव यात्रा निकाली गई, जिसके पश्चात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-फाई स्थित उनके फार्म हाउस पर उनके पुत्र देव भाटी ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी।

इस अंतिम संस्कार में क्षेत्र की राजनीति, समाज और शिक्षा जगत से जुड़ी कई हस्तियाँ शामिल हुईं। गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, मास्टर तेजपाल नागर, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, शिक्षक एमएलसी श्री चंद शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इसके पश्चात से ही पूर्व मंत्री चौधरी हरिश्चंद्र भाटी के नोएडा स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।
आज शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद चंदन सिंह चौहान, सांसद कांता कर्दम, विधायक खतौली मदन भैया, पूर्व विधायक दादरी समीर भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता रूपचंद मुनीम, बाबू सिंह आर्य, पूर्व एमएलसी जगबीर सिंह विकल, सत्य प्रकाश विकल, महेश आवाना, विमल चंद शर्मा (डायरेक्टर, राव कासल स्कूल), सुंदरलाल तेवतिया सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

सभी ने पूर्व मंत्री चौधरी हरिश्चंद्र भाटी एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy