दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर ने बाइक पर सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर ने बाइक पर सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मां की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभय कुमार पुत्र रोहतास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मां पिंकी देवी के साथ 17 दिसंबर को बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वह हल्द्वानी मोड़ के पास पहुंचे, एक कंटेनर चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण मां बाइक से गिर गई और कंटेनर का पिछला पहिया उनकी मां के ऊपर चढ़ गया। अभय कुमार ने बताया कि घटना में दोनों को गंभीर चोटें आईं, और उन्होंने अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।