लापता व्यापारी की गला घोंटकर हत्या और शव नहर में फेंका

विरोध में जाम प्रदर्शन और नारेबाजी
विरोध में जाम प्रदर्शन और नारेबाजी

बिलासपुर कस्बे से 9 दिन पूर्व लापता हुए व्यापारी की गुमशुदगी की गुत्थी-घटना के विरोध में जाम प्रदर्शन और नारेबाजी

Vision Live/Bilaspur

लापता हुए व्यापारी की गला घोंटकर हत्या और शव नहर में फेंक दिया। इस घटना के विरोध में बिलासपुर, मंडी श्याम नगर और दनकौर कस्बे के बाजार बंद रहे। व्यापारियों ने बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी के सामने बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के विरोध में सड़क जामकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद व्यापारियों ने खेरली नहर पर भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मृतक व्यापारी के शव की बरामद  की मांग कर रहे थे। 29 जनवरी को लापता हुआ था व्यापारी 29 जनवरी की देर शाम बिलासपुर कस्बा के आजम खानी मोहल्ला निवासी अरुण सिंघल उर्फ बल्ली का 16 वर्षीय व्यापारी पुत्र वैभव सिंघल अचानक गायब हो गया था। 30 जनवरी को दनकौर कोतवाली में व्यापारी पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस और परिजन कई दिन से लापता व्यापारी की तलाश कर रहे थे। मगर कोई सुराग नहीं लगा था। पुलिस द्वारा इस संबंध में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाकर सोमवार को बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी के सामने कस्बे के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के समय पुलिस ने 3 दिन में इस मामले की गुत्थी सुलझाने का वादा किया था। बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में व्यापारी की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी कस्बे के मोहम्मद खानी मोहल्ला निवासी माज और उसके साथी अयान को गिरफ्तार किया । पुलिस मुठभेड़ में माज को गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि हत्यारोपी माज का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसके कुछ वीडियो और फोटो मृतक व्यापारी के मोबाइल में थे। व्यापारी से हत्या रोपी अपने बिजनेस को लेकर भी कुछ प्रतिद्वंद्विता मानता था। इसी को लेकर व्यापारी पुत्र वैभव को हत्या रोपी माज और अयान बहला फुसलाकर नहर के पास ले गए। मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री डिलीट करने को लेकर 29 जनवरी की शाम दोनों में मार पिटाई हुई थी। इसी झगड़े में माज और उसके साथी ने वैभव सिंघल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या रूपी ने इस घटना को कबूल कर लिया है। मृतक व्यापारी के शव को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई है। खेरली नहर से मथुरा तक जाने वाली नहर के आसपास के गांव में शव की तलाश करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी हैं। कस्बे के व्यापारियों का कहना है वह पुलिस के नाटकीय घटनाक्रम पर तभी विश्वास करेंगे जब मृतक व्यापारी का शव बरामद हो जाए। कई दिन बाद भी व्यापारी पुत्र का सुराग नहीं लगने पर सोमवार को व्यापारियों ने पुलिस चौकी का घेराव किया था। तभी पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था।सोमवार को ही पुलिस को इस बात की जानकारी हो गई थी कि व्यापारी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था। इसके बाद नहर के पानी को कम कराया गया। सोमवार से ही पुलिस ने व्यापारी के शव को बरामद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। लेकिन बुधवार तक भी मृतक व्यापारी का शव बरामद नहीं हो पाया।

16 वर्षीय व्यापारी पुत्र वैभव सिंघल
16 वर्षीय व्यापारी पुत्र वैभव सिंघल

लापता व्यापारी की तलाश करने के लिए पुलिस ने कस्बे के 20-25 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी। जो हत्यारोपी पुलिस पकड़ में आए हैं। उनसे भी पहले कई बार पूछताछ हो चुकी थी। लेकिन ठोस सुराग और तथ्य नहीं मिलने के कारण पुलिस इस मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई थी। दोनों हत्यारे व्यापारी के चिर परिचित थे। एक हत्यारा माज व्यापारी की दुकान के समीप ही जूते चप्पल का कारोबार करता है। जबकि दूसरा हत्यारा मोटरसाइकिल मैकेनिक है जो माज का दोस्त था। व्यापारी पुत्र को ठिकाने लगाने के लिए माज ने अयान का साथ लिया था। व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों हत्यारोपी माज और अयान नाबालिग हैं। इन नाबालिग किशोरों में एक लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ और यही हत्या का कारण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×