गन्ना पेराई भुगतान एवं बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर मे  राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के  जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व मे एडीएम उमेश चंद्र निगम को ज्ञापन सौंपा।

गन्ना पेराई भुगतान एवं बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

किसानों का संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के अविलंब दिलाने का कष्ट करे

Vision Live/ Greater Noida

जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर मे  राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के  जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व मे एडीएम उमेश चंद्र निगम को ज्ञापन सौंपा। जिसमे गत सत्र का गन्ना पेराई का भुगतान कराने एवं बिजली की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।

जिसमे :-

1- ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज कम आने के कारण नलकूप एवं घरों में काम आने वाले उपकरण नहीं चल पा रहे हैं, विद्युत वितरण व्यवस्था को एवं विद्युत वोल्टेज बढ़ाकर दुरुस्त कराने का कष्ट करें।

2- समस्त अतिभारित ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराने का कष्ट करें ।

3- ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत वितरण की कटौती बंद कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

4- आपके द्वारा पूर्व में की गई घोषणा कि प्रदेश के किसानों को कृषि सिंचाई हेतु बिजली फ्री दी जाएगी. न देकर किसानों पर असहनीय मार पड़ रही है।

5- किसानों का संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के अविलंब दिलाने का कष्ट करे।

अतः अपने द्वारा की गई घोषणा को लागू कराने का कष्ट करें व आपसे आशा है कि उपरोक्त मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का कष्ट करेंगे । इस मौके पर  राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित सिंह दौला, एड: प्रियंका अत्रि, वीरेंदर पुनिया, हरबीर तालान, सुबोध चौधरी, विनोद प्रधान, बीटू चौधरी, मनोज चौधरी भट्टा, सोनम यादव, दीपा उपादय, सपना, सीमा सागर, एड: कविता,जसवीर भाटी, ईश्वर चेची, श्याम सिंह प्रधान, आशेराम भाटी, कालीचरम भाटी,भाबूती भाटी, लाला जाटव, दयाराम शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×