नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/जिला मंत्री की माता जी ब्रहमा देवी का 73 वां जन्मदिन केक खिलाकर मनाया
Vision Live/ Jewar
नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/जिला मंत्री की माता जी ब्रहमा देवी का 73 वां जन्मदिन केक खिलाकर मनाया गया। इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, दो बहनों में यह छोटी हैं। माता जी का देहांत हुआ तब ब्रहमा देवी मात्र 6 माह की थी। मां के चले जाने के बाद इनकी पढ़ाई लिखाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया,पिताजी ने इनका लालन.पालन किया। गांव रनेहरा, जेवर, गौतमबुद्धनगर में शादी के बाद खुद न पढ़ी लिखी होने के कारण भी इन्होने अपने चारों बच्चों को पढ़ाया। प्रांतीय ऑडिटर/जिला मंत्री नरेश कौशिक ने बताया कि पिता जी के असमय चलें जाने के कारण मां ने जीवन में कभी हार नहीं मानी और घर में चारों बच्चों को समान प्यार दिया और मंजिल तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि माता पिता जीवन का एक ऐसा मूल आधार होते हैं, जिनका कोई भी व्यक्ति ऋण चुकाना दूर, कल्पना भी नही की जा सकती है। माता पिता की जितनी सेवा की जाए वह कम ही है, माता पिता के प्यार और आशीर्वाद से जीवन में एक नए उत्साह का संचार होता है और आत्मसुख अलग से मिलता है। इस बार माता श्री ब्रहमा देवी का 73 वां जन्मदिन केक खिलाकर मनाया गया है, तो अत्याधिक आंतरिक खुशी हो रही हैं। उन्होंने ने कहा कि मैं मां के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/जिला मंत्री की माता जी ब्रहमा देवी ने बताया कि आज उन्हें अपने 73 वें जन्मदिन पर बच्चों का बहुत प्यार मिल रहा है,वे बहुत खुश हैं, कि बच्चे उनका बहुत ध्यान रखते हैं।