श्री जतन चौधरी ने भात में भी 101 रूपया ही भातई से लिया। जहां गुर्जर समाज में दहेज का प्रचलन चरम पर है, वहीं प्रधान रवीन्द्र सिंह याकूदपुरिया के परिवार ने बिना दहेज विवाह कर आदर्श स्थापित किया:- पारिवारिक सदस्य मनोज चौधरी एडवोकेट ,याकूदपुरिया
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के नोएडा में फिर बिना दान दहेज की शादी की गई है। गुर्जर समाज के SHO (कोतवाली थाना दिल्ली) जतन चौधरी निवासी ग्राम याकूदपुर नोएडा के सुपुत्र हर्षित चौधरी (B.tech मेकेनिकल इंजीनियर)का विवाह आकांशा (B.ed CTET UPTET)सुपुत्री अरुण चंडीला एडवोकेट निवासी गिरधरपुर के साथ 28 नवंबर को हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस विवाह में वर पक्ष ने सारी रस्में चिट्ठी, लग्न भात व कन्यादान में भी 1 रूपया ही लिया। इसके अलावा कोई भी दहेज या किसी भी प्रकार का सामान नहीं लिया गया।
पारिवारिक सदस्य मनोज चौधरी एडवोकेट ,याकूदपुरिया ने “विजन लाइव” को बताया कि श्री जतन चौधरी ने भात में भी 101 रूपया ही भातई से लिया। जहां गुर्जर समाज में दहेज का प्रचलन चरम पर है, वहीं प्रधान रवीन्द्र सिंह याकूदपुरिया के परिवार ने बिना दहेज विवाह कर आदर्श स्थापित किया है। समस्त गुर्जर समाज प्रधान रवीन्द्र सिंह ,भाई जगत सिंह याकूदपुरिया को एक नई दिशा देने के लिये धन्यवाद करता है। उम्मीद है समाज के दहेज मुक्त के ओर ये एवं ऐसे सभी विवाह आदर्श स्थापित करेंगे।