
भारतीय महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल + मॉडर्न हेयरकेयर का नया फ़ॉर्मूला**
Vision Live / मुंबई
भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी मैरिको लिमिटेड ने आज निहार नेचुरल्स शांति एलोवेरा–आँवला हेयर ऑयल लॉन्च करने की घोषणा की। भरोसे और पोषण से भरे प्रोडक्ट के लिए प्रसिद्ध निहार ब्रांड ने इस नए वैरिएंट में आँवला (मज़बूती) और ऐलोवेरा (कोमलता व चमक) को एक ही उन्नत फ़ॉर्मूले में शामिल किया है, जो आज की भारतीय नारी की आधुनिक ज़रूरतों के अनुरूप है।
दशकों से उत्तर और पश्चिम भारत—विशेषकर मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब—में भरोसेमंद विकल्प के रूप में लोकप्रिय निहार शांति आँवला ने इस नए लॉन्च के साथ ब्रांड को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। नया वैरिएंट बदलते उपभोक्ता व्यवहार और बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
⭐ “आज की महिलाओं के लिए मॉडर्न + भरोसेमंद हेयरकेयर” — आशीष गुपाल, सीईओ
लॉन्च पर बोलते हुए, मैरिको लिमिटेड के इंडिया कोर बिज़नेस के सीईओ आशीष गुपाल ने कहा:
“निहार नेचुरल्स शांति एलोवेरा आँवला हेयर ऑयल उपभोक्ताओं की बदलती मांग के अनुरूप हमारे इन्नोवेशन के प्रयासों का प्रमाण है। आज की महिलाएँ ऐसे हेयर ऑयल की तलाश में हैं जो सिर्फ़ पोषण ही न दे, बल्कि उनके लाइफस्टाइल, सुविधाओं और उभरती सौंदर्य ज़रूरतों को भी प्रतिबिंबित करे। इस लॉन्च के माध्यम से हम अपने भरोसेमंद ब्रांड को आधुनिक बनाते हुए भी उसका मूल उद्देश्य—आसान, भरोसेमंद और असरदार हेयरकेयर—जारी रख रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि हेयर ऑयल कैटेगरी में वॉल्यूम मार्केट शेयर लीडर होने के नाते, उपभोक्ताओं को लगातार नए और बेहतर विकल्प प्रदान करना कंपनी की जिम्मेदारी है।
“यह नया वैरिएंट आँवला हेयर ऑयल कैटेगरी में एक मजबूत इन्नोवेशन है, जो उपभोक्ताओं को उनके पसंदीदा ब्रांड से एक ताज़ा, आधुनिक अनुभव देता है।”
⭐ उपलब्धता और मूल्य
नया निहार नेचुरल्स शांति एलोवेरा–आँवला हेयर ऑयल
₹20 से ₹120 तक के विभिन्न पैक साइज में उपलब्ध होगा।
यह देशभर के सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ–साथ प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।