मंजू नागर चेयरमैन समृद्धि नागर फाउंडेशन की पर्यावरण को हरा भरा बनाने की पहल

श्रीमती मंजू नागर चेयरमैन समृद्धि नागर फाउंडेशन
श्रीमती मंजू नागर चेयरमैन समृद्धि नागर फाउंडेशन

एक पेड मां के नाम अभियान में एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड,चोपला हापुड, यूपी  में करीब 250 पौधे लगाए

एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड,चोपला हापुड
एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड,चोपला हापुड

समृद्धि नागर फाउंडेशन एक पेड मां के नाम अभियान चलाते हुए धरा को हरा भरा बनाने काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किए जाने के मिशन में जुटा रहेगाः- श्रीमती मंजू नागर चेयरमैन समृद्धि नागर फाउंडेशन 

श्रीमती मंजू नागर
श्रीमती मंजू नागर
एक पेड मां के नाम अभियान
एक पेड मां के नाम अभियान

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/हापुड

श्रीमती मंजू नागर चेयरमैन समृद्धि नागर फाउंडेशन ने एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड,चोपला हापुड, यूपी  में एक पेड मां के नाम अभियान में पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए करीब 250 पौधे लगाए। साथ ही महिलाओं को 2-2 पौधों का वितरण किया और लक्ष्य तय किया कि इन पौधों को सही तरीके से लगाएं और कम से कम 1 वर्ष तक देखभाल करें फिर समृद्धि नागर फाउंडेशन एक अच्छा उपहार देगा। समृद्धि नागर फाउंडेशन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हापुड ही नही बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को मद्द मुहैया कराने में लगा रहता है। समृद्धि नागर फाउंडेशन के बैनर तले कोविड काल से लेकर आज तक विभिन्न अभियान चलाते हुए समय समय पर भोजन, दूध, फल इत्यादि जरूरत की वस्तुएं मजदूर, सिक्योरिटी गार्ड आदि लोगों को वितरतण किया जाने का काम किया जाता रहा है। समृद्धि नागर फाउंडेशन का कैंप कार्यालय एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड,चोपला हापुड, यूपी  में भी है जहां प्रत्येक मंगलवार को बजरंबली हनुमान जी की असीम अनुकंपा से हलुवा- पूरी, खीर इत्यादि प्रसाद वितरित किया जाता है। यहां लडकियों को हुनर सिखाने के लिए सिलाई कढाई का प्रशिक्षण भी निशुल्क दिया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में ग्राम पाठशाला अभियान को आगे बढाते हुए घर- घर दीप जलाओं, अपने बच्चे सभी पढाओं प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सपने को भी साकार किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर गौ पालन करते हुए गौ सेवा का भी कार्य किया जा रहा है।

गौ पालन करते हुए गौ सेवा का भी कार्य
गौ पालन करते हुए गौ सेवा का भी कार्य
समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर
समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर

समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए एक पेड मां के नाम अभियान छेडा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए समृद्धि नागर फाउंडेशन नोएडा पौधे लगा कर जुट गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक और आज के आज के इस मशीनी युग में जिस प्रकार से प्रदूषण और साथ ही पृथ्वी का तापमान बढ रहा है, धरती पर पेड पौध लगाना जरूरी हो गया है। प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि धरती मां को बचाने के लिए जरूर पेड लगाएं। इसलिए समृद्धि नागर फाउंडेशन ने बीडा उठाया है कि पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए पेड पौधे लगाएं। इस वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत समृद्धि नागर फाउंडेशन ने एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड हापुड से कर दी है। उन्हांंने बताया कि एमएलआर फॉर्म्स हाउस कुचेसर रोड, चोपला हापुड, यूपी  में करीब 250 पौधे एमएलआर फॉर्म्स हाउस, सडकों के किनारे और अन्य खुले स्थानों पर लगाए गए हैं। इनमें से महिलाओं को भी पेड वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर महिला को 2-2 पेड वितरित किए गए हैं और लक्ष्य तय किया गया है कि पेड लगाने के साथ साथ उनकी समुचित देखभाल कम से कम 1 वर्ष तक की जाए, फिर पेड पालक महिलाआेंं को एक अच्छा सा उपहार प्रदान किया जाएगा। ऐसा इसलिए कहा गया है कि एक वर्ष की अवधि में पेड भलि प्रकार से मिट्टी में प्रवाहित हो जाता है यानी जड मिट्टी सही प्रकार से पकड लेती है। इससे हर तरह से पेड का खतरा टल जाता है।

पेड लगाए
पेड लगाए

समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने ’’विजन लाइव’’ को सवाल के जवाब में यह भी बताया कि नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा और तमाम दूसरी जगहों पर भी समृद्धि नागर फउंडेशन एक पेड मां के नाम अभियान चलाते हुए धरा को हरा भरा बनाने का काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किए जाने के मिशन में जुटा रहेगा। नीम, पीपल, आम, बरगद, गिलोय, अश्वगंधा, जामुन, आंवला आदि प्रजातियों के करीब 250 पेड लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×