लुटेरी दुल्हन:— पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ किया

 

कुंवारे, विधुर और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाकर शादी के नाम पर ठगी करते थे

Vision Live/Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कुंवारे, विधुर और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाकर शादी के नाम पर ठगी करता था। गिरोह में शामिल एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद पुरुषों को शादी का झांसा देकर उनके घर से कीमती सामान और नकदी चुराना था। गिरफ्तार आरोपियों में महिला मालती, संतोष, अमीर और प्रदीप शामिल हैं।

गिरोह का शातिर तरीका

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वे शादी के लिए एक लड़की को ‘दुल्हन’ के रूप में पेश करते थे। गिरोह के सदस्य खुद को लड़की के परिवार के सदस्य के रूप में दिखाते थे—कोई मां, कोई चाचा, कोई भाई, तो कोई दादा बन जाता था।
लड़की को गरीब और बेसहारा बताकर सिंपल शादी का प्रस्ताव दिया जाता था। शादी के बाद, ‘दुल्हन’ ससुराल में कुछ दिन रुकती और मौका पाकर घर का सारा कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो जाती।

शिकार बनाने का पैटर्न

गिरोह का मुख्य निशाना अंधेड़, विधुर और तलाकशुदा पुरुष होते थे। ये लोग भावनात्मक रूप से कमजोर पुरुषों को अपना शिकार बनाकर उनकी सहानुभूति और भरोसे का फायदा उठाते थे।

दर्जनों मामलों का कबूलनामा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने दर्जनों लोगों को इसी तरह ठगा है। पुलिस का दावा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और अन्य पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शादी या रिश्ते के नाम पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गिरोह से सावधान रहें। अगर ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थाना सूरजपुर पुलिस की इस सफलता को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×