चलो गांव के द्वार:– साफ-सफाई, जर्जर रास्ते और जलभराव की समस्याओं से जूझ रहा है, बिशनूली गांव

मौहम्मद इल्यास- :दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी विधानसभा क्षेत्र और बिसरख ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला प्रमुख गांव बिशनूली आज बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। गांव की बदहाल हालत लोगों के लिए नर्क जैसी जिंदगी बन गई है।

बिशनूली गांव की यह स्थिति न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को भी सीधे प्रभावित कर रही है। अब ज़रूरत है कि संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए मूलभूत सुविधाएं बहाल करें और लोगों को राहत दिलाएं।

मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील
जीटी रोड से गांव के मुख्य द्वार होते हुए ग्राम सचिवालय तक जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। यह रास्ता जगह-जगह गहरे गड्ढों और जलभराव के कारण तालाब जैसा प्रतीत होता है। ग्रामीणों के अनुसार इस रास्ते से निकलना खतरे से खाली नहीं है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।

तालाब (जोहड़) का पानी घरों तक घुसा
गांव में लगभग 14 बीघा में फैला हुआ एक बड़ा तालाब (जोहड़) जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण ओवरफ्लो हो गया है। नतीजतन, उसका गंदा पानी गांव की गलियों और घरों में घुस गया है। कई रास्तों पर 2 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोग एलर्जी और त्वचा रोगों से परेशान हैं।

बिजली के ट्रांसफॉर्मर डूबे, हादसे की आशंका
गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर पानी से घिरे हुए हैं और बिजली के तार भी नीचे झूल रहे हैं। यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कब्रिस्तान और धार्मिक स्थलों में भी पानी भरा
स्थिति इतनी गंभीर है कि गांव के कब्रिस्तान तक में गंदा पानी भर गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

प्रदूषण बढ़ा रहीं दो केमिकल फैक्ट्रियां
गांव के पूर्व और पश्चिम हिस्सों में दो केमिकल फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं, जो लगातार प्रदूषण फैला रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन फैक्ट्रियों के कारण सांस लेने में तकलीफ, जल स्रोतों का दूषित होना और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं।

अतिक्रमण ने जलनिकासी के रास्ते को किया संकरा
जोहड़ से आश्रम की ओर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है। ग्रामीणों ने सुझाव दिया है कि यदि इस मार्ग पर दोनों ओर नाले बनवाए जाएं और अतिक्रमण हटाया जाए, तो गांव की जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान संभव है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
गांव के जागरूक नागरिक पुष्कर रौशा ने एसडीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि आश्रम मार्ग पर बनी केमिकल फैक्ट्री को तत्काल हटाया जाए और जल निकासी के लिए पक्के नाले बनवाए जाएं।

ग्रामीणों में आक्रोश, चेताया आंदोलन का रास्ता
गांव के मोनू, मोहित (बीडीसी), विनय, मेहरचंद भाटी, संजय भाटी, चरण सिंह, प्रिंस, पवन और सागर मिंटो सहित कई ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे डीएम और मुख्यमंत्री से शिकायत कर संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×