लीगल एड क्लिनिक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान

लीगल एड क्लिनिक कंपटीशन मे प्रथम स्थान प्राप्त
लीगल एड क्लिनिक कंपटीशन मे प्रथम स्थान प्राप्त

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को प्रमाण पत्र और 10000 (दस हजार) रुपए का पुरस्कार  प्राप्त

Vision Live/Greater Noida

लीगल एड क्लिनिक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लीगल एड क्लिनिक कंपटीशन मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में विजेता टीम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को प्रमाण पत्र और 10000 (दस हजार) रुपए का पुरस्कार  प्राप्त हुआ। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के तरफ से लीगल एड क्लिनिक के समन्वयक डॉ संतोष कुमार तिवारी के निर्देशन में पैरा लीगल वालंटियर्स शिवांश द्विवेदी और महेंद्र प्रताप भारती ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, वी एम सालगूकर कॉलेज ऑफ लॉ, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, क्राइस्ट अकादमी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, आई आई एल एम यूनिवर्सिटी, यू पी ई एस, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिसा, लायड लॉ कॉलेज और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली एन सी आर आदि देश की प्रतिष्ठित विधि संस्थानों/विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया।

कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठी
कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठी

लीगल एड क्लिनिक के इस उपलब्धि पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) रविन्द्र कुमार सिन्हा और कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठी ने समन्वयक डॉ संतोष कुमार तिवारी और प्रतिभागी छात्रों शिवांश द्विवेदी और महेंद्र भारती को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया । विधि विभाग की इस उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष डा के के द्विवेदी, विभागाध्यक्ष डा रमा शर्मा, डा ममता शर्मा, डा सतीश चन्द्र, डा पूनम वर्मा आदि शिक्षको ने लीगल एड क्लिनिक टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। माननीय कुलपति और कुलसचिव महोदय भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए पूरी टीम को प्रेरित किया और भविष्य में आवश्यक सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया।

लीगल एड क्लिनिक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पैरा लीगल वालंटियर्स
लीगल एड क्लिनिक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पैरा लीगल वालंटियर्स

लीगल एड क्लिनिक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पैरा लीगल वालंटियर्स विकाश, गजानंद, शेखर, अभिषेक, आशय, कृतिका, आयुष, सुजाता, इप्शिता, निष्ठा, मेधा, रीतिका, पल्लवी, आदि छात्रों में हर्ष व्यक्त किया। लीगल एड क्लिनिक की इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार में उत्सव का माहौल है। समन्वयक डा सन्तोष कुमार तिवारी और प्रतिभागी छात्रों ने प्रतियोगिता के आयोजक बेनेट यूनिवर्सिटी पहुंचकर, विधि विभाग के डीन एवम् निर्देशक प्रोफेसर प्रदीप कुलश्रेष्ठ एवम् कार्यक्रम की समन्वयक डा प्रीति सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×