विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए 33 किसानों को धरना स्थल से जबरन उठाकर जेल भेज दिया
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सामने धरना दे रहे किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में सपा, रालोद कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष और नेताओं ने सोमावर को जिला कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की बिना शर्त तत्काल रिहाई तथा किसानों की मांगों को मानने की मांग की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने किसानों की गिरफ्तारी को असंवैधानिक और लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण किसानों की जायज मांगों और समस्याओं का निस्तारण करने की बजाय किसानों का दमन कर रहा है। पिछले 48 दिनों से किसान दिन-रात धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए 33 किसानों को धरना स्थल से जबरन उठाकर जेल भेज दिया, किसानों को जेल जाए 1 सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक उनकी रिहा नहीं हुई है। उन्होंने कहा यदि किसानों की शीघ्र रिहाई ना हुई और उनकी मांगे न मानी गई तो विपक्षी पार्टियां एकजुट हो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, रालोद के जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश आजाद, वीर सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, गजराज चेयरमैन, फकीर चन्द नागर, अजीत दौला आदि मौजूद रहे।