ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लारवाहीः-टूटे रोड और फैल रहे सीवर के गंदे पानी से पूरा गांव जलमग्न
तिलपता कर्णवास गांव निवासी सुखवीर सिंह आर्य ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंच कर शिकायत की
Mohammad Ilyas-Dankauri/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र का तिलपता कर्णवास गांव मेंं कंटनेर डिपो से लेकर सूरजपुर तक दादरी नोएडा टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है और दूसरी बडी समस्या गांव के गंदे पानी निकासी के लिए सीवर पाईप टूट चुकी है और जिससे सारा गंदा पानी गांव में फैल रहा है। इस गंदे पानी से श्योराजपुर की ओर से मकोडा जुनपत की ओर जाने वाली नहर भी ताल तलैया के रूप में तब्दील हो चुकी हैं।
टूटे रोड और फैल रहे सीवर के गंदे पानी से पूरा गांव जलमग्न हो चुका है। गंदे पानी में डूब चुके पानी के चलते हुए तिलपता गांव से होकर वाहन रैंग रैंग कर जा रहे हैं। सूरजपुर की ओर से और दादरी की ओर से आने वाल वाहनों का यहां से निकलता तक दूभर बना हुआ हैं। हाल यह बना हुआ है कि बेचारे यातायात पुलिस कर्मी तक पानी के बीच खडे होकर किसी यातायात को सुचारू बनाने की दिशा में कडी मशक्कत करते हुए दिखाई पड रहे हैं। इस बात की शिकायत गांववासियों की ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही टूटे हुए रोड का जीर्णोद्वार कराया जाएगा और गंदा पानी भरने पैदा हुई समस्या को भी तत्काल दूर किया जाएगा। तिलपता कर्णवास गांव निवासी और प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंच कर शिकायत की हैं। प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि इन तमाम समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर आर.ए. गौतम से भी वार्ता हुई है। उन्हें अवगत कराया गया है कि कंटेनर से लेकर सूरजपुर के बीच में रोड दोनों साइड में टूट चुका है, गहरे खड्डे हो गए हैं। क्योंकि देखने में आया है इस रोड पर कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, पिछले दिनों इस बात की शिकायत एसीईओ अमनदीप डुली से भी की गई थी। उस समय एसीईओ की ओर से भी अधीनस्थ अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि दूसरी बडी समस्या यह है कि जो सीवर लाइन गंदे पानी को निकालने के लिए बनी हुई है, उसमें एक पाइप टूट गया है, जिससे सारा पानी नहर में आ रहा है और उसके कारण काफी मच्छर पैदा हो गए हैं, खरपतवार हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर आर.ए. गौतम की ओर से तत्काल इन तमाम समस्याओं के निस्तारण किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया है।