रेलवे में नौकरी और शस्त्र लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

लाखों की ठगी करने वाला फर्जी टीटीई गिरफ्तार, भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद

क्राइम रिपोर्टर /गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस ने सोमवार को रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर नौकरी दिलाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले फर्जी टीटीई प्रशांत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसे बहलोलपुर अंडरपास से एफएनजी गोलचक्कर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के गेट के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 07 फर्जी नियुक्ति पत्र, 03 मोबाइल फोन, रेलवे की फर्जी मोहर, फर्जी आईकार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।

घटना का विवरण
27 अप्रैल 2025 को पीड़ित ने थाना सेक्टर-63 में शिकायत दी थी कि आरोपी प्रशांत कुमार गुप्ता ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर 71,000 रुपये और रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके भांजे से 1,00,000 रुपये (कुल 1,71,000 रुपये) की ठगी की। इस पर थाना सेक्टर-63 में मु0अ0सं0 192/2025 धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

जांच में सामने आया कि प्रशांत कुमार गुप्ता खुद को रेलवे विभाग, पुलिस विभाग और डीएम कार्यालय गौतमबुद्धनगर से जुड़े प्रभावशाली व्यक्ति बताता था। नवंबर 2024 में आरोपी ने पीड़ित से संपर्क कर खुद को ‘विशाल’ नाम से परिचित कराया और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बाद में उसने अपना असली नाम प्रशांत कुमार गुप्ता बताया और फर्जी आधार कार्ड तथा रेलवे का फर्जी आईडी कार्ड दिखाया।

प्रशांत ने पीड़ित से शस्त्र लाइसेंस बनवाने के एवज में अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन भुगतान मंगवाया। साथ ही, रेलवे में नियुक्ति के फर्जी पत्र दिखाकर भरोसा दिलाया और 1 लाख रुपये नगद वसूले। जब पीड़ित ने काम की प्रगति पूछी तो आरोपी टालमटोल करता रहा और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति से भी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार से लगभग 7.5 लाख रुपये तय किए जाते थे, जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस और बाकी नौकरी मिलने के बाद वसूलने की योजना थी। अब तक आरोपी ने करीब 8-10 लोगों से इसी तरह लाखों रुपये की ठगी की है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: प्रशांत कुमार गुप्ता
  • पिता का नाम: आनन्द कुमार गुप्ता
  • स्थायी पता: सी-495, बर्रा-8, थाना बर्रा, जिला कानपुर नगर
  • वर्तमान पता: गली नंबर 04, हिण्डन विहार, बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा (किराए का मकान)
  • उम्र: लगभग 34 वर्ष

बरामद सामान

  • 07 फर्जी नियुक्ति पत्र (रेलवे भर्ती बोर्ड)
  • 03 मोबाइल फोन
  • 01 इंक पैड
  • 01 रेलवे की फर्जी मोहर
  • 05 विभिन्न बैंकों की चेकबुक
  • 02 पासबुक
  • 01 फर्जी टीटीई आईकार्ड
  • 01 फर्जी सेल्फ रिपोर्टर आईकार्ड
  • 01 आधार कार्ड
  • 01 पैन कार्ड
  • विभिन्न दस्तावेजों की छायाप्रतियाँ (चेक, आधार, पैन कार्ड, फर्जी ब्लैंक पैड आदि)

पंजीकृत अभियोग का विवरण

  • मु0अ0सं0 192/2025
  • धारा: 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3) बीएनएस
  • थाना: सेक्टर-63, नोएडा

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे भी गहन जांच की जा रही है। अन्य पीड़ितों की पहचान कराई जा रही है और ठगी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×