
क्राइम रिपोर्टर / गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी—गाजियाबाद से अपहृत मासूम बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य आरोपियों को दबोच लिया गया।

घटना का विवरण
09 सितम्बर को गाजियाबाद निवासी ने अपने पोते के अपहरण की तहरीर थाना दनकौर में दी थी। अपहरणकर्ता मासूम को लेकर भाग गए और उसकी बलेनो कार (UP14DC8484) को यमुना एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में छोड़ गए। मामला दर्ज होते ही पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया।

बरामदगी और मुठभेड़
14 सितम्बर को पुलिस ने जेवर क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की और मासूम को सुरक्षित छुड़ा लिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश मोहित गुप्ता (फर्रुखाबाद) और आलोक यादव (कन्नौज) गोली लगने से घायल हुए। वहीं उनके तीन साथी निमय शर्मा (ग्रेटर नोएडा), श्याम सुंदर (कन्नौज) और सुमित कुमार (फर्रुखाबाद) पुलिस कॉम्बिंग में गिरफ्तार किए गए।
बरामद सामान
- घटना में प्रयुक्त कार XUV 300
- दो तमंचा .315 बोर
- दो खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस

पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक मुनेन्द्र कुमार (थाना दनकौर), निरीक्षक संजय कुमार सिंह (थाना जेवर), निरीक्षक यतेन्द्र कुमार (स्वाट टीम), उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार (थाना इकोटेक-1), थाना बीटा-2 टीम और सर्विलांस सेल, ग्रेटर नोएडा ने किया।

डीसीपी का बयान
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि “पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से अपहृत बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”