
🖋️ मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर
श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रही कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात संचालन हेतु व्यापक तैयारियां की गई हैं।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार सक्रियता से निरीक्षण कर रहे हैं और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में जुटे हैं।

🔸 नोएडा और सेंट्रल नोएडा ज़ोन में निरीक्षण
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने थाना फेस-1, थाना सेक्टर-126, थाना बिसरख और थाना बादलपुर क्षेत्र में कांवड़ रूट का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी यात्रा का हाल जाना और उन्हें पूर्ण सुरक्षा व सुविधा का भरोसा दिलाया।
🔸 यातायात व आपात सेवाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी निगरानी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा न महसूस करे, इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से 24×7 तैनात है।

🔸 थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का निरीक्षण
एसीपी तृतीय नोएडा ट्विंकल जैन ने डीसीपी/एडीसीपी नोएडा के निर्देशन में सेक्टर 113 के पर्थला शिवर में साफ-सफाई, पानी और बिजली की स्थिति का निरीक्षण किया।
उन्होंने मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और शिविरों में ठहरे शिवभक्तों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
🔸 ग्रेटर नोएडा में भी विशेष निगरानी
दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर, बिलासपुर, कनारसी आदि स्थानों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी सुधीर कुमार, एसीपी अरविंद कुमार तथा दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह लगातार फील्ड में रहकर निगरानी कर रहे हैं।

🔹 नज़रिया
कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक सामंजस्य और समर्पण का परिचायक भी बन चुका है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस की मुस्तैदी यह सुनिश्चित कर रही है कि हर शिवभक्त की यात्रा न केवल पावन हो, बल्कि सुरक्षित भी हो।