किसान इंटर कॉलेज पारसौल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित कर्मचारियों ,शिक्षकों और समाज के सम्मानीय व्यक्तियों को संबोधित करते हुए योग का महत्व बताया
Vision Live/ Dankaur
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित कर्मचारियों ,शिक्षकों और समाज के सम्मानीय व्यक्तियों को संबोधित करते हुए योग का महत्व बताया । योग से ने केबल शरीर निरोग रहता है बल्कि यह शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर कालेज प्रांगण में विभिन्न योगासन ,प्रणायाम का योग शिक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में करवाया गया एवं छात्र – छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, पीटीआई शिक्षक अमित कुमार, प्रधान लिपिक संजीव कुमार,, केशव कुमार, ,सुबोध कुमार, ,भोपाल सिंह, हेमा आदि का विशेष सहयोग रहा।