उद्योगों को मिली जानकारी की नई राह — ग्रेटर नोएडा में पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

Vision Live / Greater Noida
उद्यमिता को गति देने और औद्योगिक विकास को संरचित दिशा देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक विशेष पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 160 उद्यमी प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की और विभिन्न औद्योगिक नियमों, पंजीकरण प्रक्रियाओं और विभागीय नीतियों की जानकारी प्राप्त की।

प्राधिकरण की ओर से OSD नवीन कुमार सिंह ने उद्योगों से जुड़े नियमों और नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रम विभाग, कारखाना विभाग तथा उद्यमी मित्रों की उपस्थिति और सहयोग ने इसे और भी प्रभावशाली बनाया।

IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि शिविर का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि उद्योगों को नीतिगत रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे शासन की प्रक्रियाओं से बेहतर ढंग से जुड़ सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय विशेषज्ञों द्वारा श्रम कानूनों, सेफ्टी नियमों, और कारखाना अधिनियम से जुड़ी जानकारी उद्यमियों को दी गई।

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण के ACEO सौम्य श्रीवास्तव ने कहा —

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह शिविर एक अहम कदम है। ऐसे आयोजन उद्योगों को सुगमता, पारदर्शिता और ज्ञान का मंच प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा और सहभागिता के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी उद्योग प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और निरंतर संवाद की अपेक्षा जताई।


📌 विशेष बिंदु:

  • कुल 160 से अधिक उद्यमी प्रतिनिधियों की भागीदारी
  • श्रम एवं कारखाना विभाग की विशेषज्ञ जानकारी
  • शासन की नीतियों से जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल
  • “एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी” लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×