
आवंटियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री नंदी
- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
- ग्रीन ग्रेटर नोएडा मिशन को मिलेगा बल, पेड़-पौधों की कटिंग और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर
- स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर, प्रतिनियुक्ति पर तैनाती का दिया आश्वासन

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में अफसरों को दो टूक चेतावनी दी – “आवंटियों की शिकायतें समय पर निस्तारित करें, किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों को टालने या लंबित रखने पर संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई तय है।” औद्योगिक विकास मंत्री के स्पष्ट और कठोर निर्देशों से यह संकेत मिल चुका है कि ग्रेटर नोएडा में अब गति, जवाबदेही और पारदर्शिता की नई दिशा तय की जा रही है। प्राधिकरण को अब हर स्तर पर चुस्त और जवाबदेह होना होगा।
शाम चार बजे प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित इस अहम बैठक में मंत्री ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की और स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की सुस्ती अब स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार ने मंत्री के समक्ष विकास परियोजनाओं, वित्तीय स्थिति, अतिक्रमण और फ्लैट खरीदारों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने चल रही परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
स्टाफ की कमी को लेकर राहत की घोषणा
सीईओ द्वारा उठाए गए स्टाफ की कमी के मुद्दे पर मंत्री नंदी ने प्रतिनियुक्ति के माध्यम से नई तैनातियों का भरोसा दिलाया, जिससे प्राधिकरण के कार्यों में गति आ सके।
ग्रीन ग्रेटर नोएडा पर विशेष फोकस
मंत्री ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए हरियाली बढ़ाने, पेड़ों की नियमित छंटाई, और कंटीले तारों के स्थान पर सौंदर्यपूर्ण ग्रिल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा को न केवल विकास के मामले में, बल्कि साफ-सुथरे, हरित और सुंदर शहर के रूप में भी पहचान मिलनी चाहिए।
मेण्टेनेन्स में कोताही पर कार्रवाई के संकेत
सेक्टरों की सफाई और रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी मंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि निवासियों से सीधा फीडबैक लेने के लिए सेक्टरों में सूचना बोर्ड लगाए जाएं, जिन पर संबंधित ठेकेदार का कॉन्ट्रैक्ट नंबर और अन्य जानकारियाँ स्पष्ट रूप से अंकित हों।
अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के आदेश
प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निर्दयी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

ग्रेटर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना ने स्वागत किया
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आगमन पर ग्रेटर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना ने स्वागत किया।

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में सीईओ एनजी रवि कुमार के अलावा एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, सुमित यादव, ओएसडी गुंजा सिंह, गिरीश कुमार झा, एनके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह, लीनू सहगल, ओएसडी राम नयन सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।