
उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान को दी प्राथमिकता, IBA अध्यक्ष ने जताया संतोष

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ईकोटेक-3 औद्योगिक क्षेत्र में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन सेवा शुरू किए जाने पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) की ओर से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आभार प्रकट किया गया है।
उद्योग बंधु की बैठक में, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने की, IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने इस बैठक में उद्यमियों की वर्षों से लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही GNIDA के ओएसडी नवीन कुमार सिंह और स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर चेतराम का भी सम्मान करते हुए उनके योगदान की सराहना की गई।

कई पुरानी समस्याओं का हुआ समाधान
अमित उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी की सक्रिय भूमिका से न केवल ईकोटेक-3 में कचरा निस्तारण की नई सुविधा शुरू हुई, बल्कि ESIC अस्पताल की स्थापना और पानी के बिलों से जुड़ी समस्याओं जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों का भी समाधान हुआ है। यह बैठक उद्यमियों के लिए नतीजों के लिहाज से अत्यंत सकारात्मक रही।

GNIDA के CEO को भी जताया आभार
IBA अध्यक्ष ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के प्रति विशेष आभार प्रकट किया, जिन्होंने उद्यमियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए ईकोटेक-3 औद्योगिक क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुविधा शुरू कराने का निर्णय लिया। यह सुविधा उद्योगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी और उन्हें कचरे के उचित प्रबंधन में मदद मिलेगी।

भविष्य के लिए जताई उम्मीद
IBA ने GNIDA से आग्रह किया है कि इसी प्रकार की सुविधा सभी औद्योगिक क्षेत्रों में भी शीघ्र शुरू की जाए। उद्यमियों ने आशा व्यक्त की है कि प्राधिकरण भविष्य में भी इसी प्रकार सक्रियता दिखाते हुए उद्योगों के विकास में सहयोग करता रहेगा।