अफसरों की बेरूखीः- ग्रेटर नोएडा के गावों में साफ सफाई की हालत बद से बदतर

साफ सफाई की हालत बद से बदतर होने के चलते हुए लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर
साफ सफाई की हालत बद से बदतर होने के चलते हुए लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर
कैमरा गांव में घूमा
कैमरा गांव में घूमा-1
कैमरा गांव में घूमा-2
कैमरा गांव में घूमा-2
कैमरा गांव में घूमा-2
कैमरा गांव में घूमा-2

चलो गांव की ओर खास कार्यक्रम के तहत जब ’’विजन लाइव’’ का कैमरा गांव में घूमा तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के गावों में साफ सफाई की हालत बद से बदतर है। यही कारण है कि कई गांवों में सडाव सड रहे हैं। सडाव सडने के चलते हुए मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। जब कि अफसर लगातार एक दूसरे पर जिम्मेदरियों की बात कहते हुए पल्ला झाडते हुए नही थक नही रहे हैं। ऐसी हालत अब ग्रेटर नोएडा के प्रमुख ऐतिहासिक गांव तिलपता कर्णवास की हो चली है। यहां साफ सफाई की हालत बद से बदतर होने के चलते हुए लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। चलो गांव की ओर खास कार्यक्रम के तहत जब ’’विजन लाइव’’ का कैमरा गांव में घूमा तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। चलिए तो शुरू करते हैंः-

भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज के सामने मैन दादरी रोड के किनारे फैल कर सड रहा
भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज के सामने मैन दादरी रोड के किनारे फैल कर सड रहा

तिलपता कर्णवास गांव सूरजपुर दादरी मैन रोड पर बसा हुआ ग्रेटर नोएडा का एक प्रमुख ऐतिहासिक और बडा गांव है। भूडा गांव की ओर से एक नहर आती है जो तिलपता से होकर मकौडा और जुनपत की ओर जाती हैं। कभी इस नहर में गंगाजल की भांति निर्मल पानी बहा करता था, किंतु आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के चलते हुए यह नहर गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है। साफ सफाई के आभाव में इस नहर में खरपतवार उगी हुई है और जहां जहरीले जानवरों ने अपना बसेरा बनाया हूआ हैं। यह जहरीले जानवर हर रोज ग्रामीणों के घरो में घुस कर नुकसान पहुंचाते रहते हैं। रही सही कसर जोहड के पानी को नाले में ले जाने वाली सीवर का पाइप फट जाने से गंदगी नहर में जमा हो रही है और जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं। मलेरिया और डेंगू जैसी बीमरियां फैल रही है। जोहड यानी गंदे पानी के तलाब से  मलवे को गंदे नाले में पहुंचाने वाली सीवर चौक हो चुके हैं और इससे सारा पानी भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज के सामने मैन दादरी रोड के किनारे फैल कर सड रहा हैं।

भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अमरेश चपराना
भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अमरेश चपराना

भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अमरेश चपराना ने बताया कि करीब 15 दिन से यहां सडाव सड रहे हैं और जिससे मच्छर पैदा हो चुके हैं और कई छात्रों तथा अध्यापक तो बुखार से पीडित चल रहे हैं। यहां सीवर चौक हो जाने की शिकायत पिछले 15 दिन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन अधिकारी हैं कि मानों चैन की नींद ही सो रहे हैं। उन्हांंने कहा कि यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने शीघ्र ही मौके पर आकर मुआयाना नही किया और जल्द ही समस्या का निस्तारण नही किया तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा और जरूरत पडने पर धरना प्रदर्शन से भी नही चूकेंगे।

प्र्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य
प्र्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य

तिलपता कर्णवास गांव निवासी व प्र्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि वैसे ग्रेटर नोएडा ने क्षेत्र के गांवों को शहकरीकरण में घोषित किया हुआ, मगर यहां पर मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को मयस्सर नही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ऑफिसों से बाहर निकल कर नही देखते हैं और गांव मलिन बस्तियों में तब्दील होते जा रहे हैं। तिलपता कर्णवास गांव में मैन रोड सूरजपुर से लेकर दादरी रेलवे स्टेशन तक टूट चुका है, जिस पर गहरे गड्ढों के चलते हुए लोगों का निकलना तक दूभर तक बना हुआ है। दूसरा यहां पर जाम की एक बडी समस्या है, स्पीड ब्रेकर नही होने से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर नही है, इससे स्कूल आने वाले बच्चों को जान हथेली पर रख कर आना पडता है। पेयजल की समस्या बनी हुई है, सरकारी हैंडपंप या तो है ही नही या फिर खराब पडे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी बडी समस्या जोहड की गंदगी को गंदे नाले में ले जाने वाली सीवर के पाइप या तो फूटे पडे हैं या फिर चौक हो गए है। इससे सडा हूआ पानी नहर में भर चुका है और दूसरी ओर भारतीय आदर्श वैदिक बालिका कॉलेज के सामने फैल कर सड रहा है। इस मामले की शिकायत लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की जा रही है मगर, हालत जस के तस बने हुए है और कोई सुनने वाला नही है।

सीएम योगी
सीएम योगी

सीएम योगी की टोही कॉल पर पानी फेर रहे है, अफसर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने निर्देश जारी किए थे कि अफसर जरूर कॉल उठाएं और जवाब दें। किंतु यहां तो अफसर ही सीएम योगी के आदेशों और निर्देशों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। तिलपता कर्णवास में सडाव सड रहे हैं और स्कूल के बच्चे व अध्यापक तक बीमार है। इस बात की शिकायत लोगों के द्वारा की गई है और अफसरों पर बेरूखी का आरोप लगाया है। रियलटी चैक करने के लिए और खबर पर प्रतिक्रिया जानने के लिए ओसडी रजनकांत पाडेय का मोबाइल नंबर-9759126838 डायल किया तो यह कहते हुए पल्ला झाड लिया कि फिलहाल वे इलाहाबाद में वकील के पास जरूरी काम से बैठे हुए है, बाद में बात करिए। वहीं सीनियर मैनेजर चेतराम से मोबाइल पर बात की गई तो कह दिया गया कि सीवर और साफ साफ का मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नही है, वे पेयजल देख रहे हैं। सीनियर मैनेजर राजेश सिंह से बात की गई तो बताया गया कि यह रोड के ऐरिया का मामला है और तमाम रोड का ऐरिया वर्क सर्किल-3 में आता है, इसलिए वे कुछ नही कर सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी को भी फोन घुमाया गया, किंतु उनसे संपर्क स्थापित नही हो सका। आखिर टैक्नीकल सुपवाईजर कुलदीप सिंह को फोन घुमाया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले को देखा जाएगा और यदि सीवर के चौक हो जाने से गंदगी फैल रही है, तो मशीन बुला कर सीवर खुलवाए जाएंगे और सड रहे पानी को भी निकलवाया जाएगा, ताकि किसी को कोई दिक्कत न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×