गौतमबुद्धनगर के किसानों की समस्याओं से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करायाः डॉ विकास जतन प्रधान
Vision Live/Greater Noida
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) का एक प्रतिनिधिमंडल ने, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास जतन प्रधान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से लखनऊ पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास जतन प्रधान ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराया गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने ६३ दिन का अनिश्चितकालीन धरना दिया था, किसानों के लंबे संघर्ष के बाद सत्ताधारी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कराने एवं हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन किसानों को दिया था, लेकिन करीब चार.पांच दिन पहले शासन स्तर से उस कमेटी को खारिज कर दिया है और जिससे किसानों में रोष है। राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि पहले भी सपा सरकार ने गौतमबुद्धनगर के किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया था, पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के अधिकार को सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे। 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने वाली भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठे वायदे करती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास जतन प्रधान, प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी और प्रदीप भाटी, विपिन कसाना आदि लोग मौजूद रहे।