
✍ मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
फोर्टिस हाॅस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने आज अपने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देते हुए अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) की शुरुआत की। इस नई सुविधा का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने किया।

बच्चों के लिए समर्पित यूनिट
नया पीआईसीयू क्षेत्र के सबसे बड़े यूनिट्स में से एक है, जिसमें 10 बेड और विशेष आइसोलेशन रूम शामिल हैं। यह यूनिट 1 माह से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें पीडियाट्रिक वेंटिलेटर, नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर, कार्डियक एवं न्यूरोलॉजिकल मॉनिटरिंग, हीमोडायलिसिस, आर्टेरियल व सेंट्रल लाइन सपोर्ट, हाई-फ्रीक्वेंसी वेंटिलेटर और ईसीएमओ सपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने की सराहना
उद्घाटन अवसर पर भुवनेश्वर कुमार ने कहा,
“मैं फोर्टिस ग्रेटर नोएडा को इस अत्याधुनिक पीआईसीयू की शुरुआत के लिए दिल से बधाई देता हूं। यह एक बेहद ज़रूरी पहल है, जो बच्चों की गंभीर बीमारियों के इलाज में अहम भूमिका निभाएगी और मृत्यु दर को कम करने में मदद करेगी।”
डॉक्टरों ने बताई ज़रूरत
फोर्टिस हाॅस्पिटल ग्रेटर नोएडा के कंसल्टेंट पीडियाट्रिक्स, डॉ. कुशाग्र गुप्ता ने कहा कि बच्चों की बीमारियां बड़ों से अलग होती हैं, इसलिए उन्हें वयस्क आईसीयू में रखना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस-ए, सांस के संक्रमण और एलर्जी-अस्थमा जैसी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में पीआईसीयू का होना बच्चों की ज़िंदगी बचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

मैनेजमेंट की प्रतिबद्धता
फोर्टिस हेल्थकेयर के ज़ोनल डायरेक्टर मोहित सिंह ने कहा कि यह यूनिट ग्रेटर नोएडा के बच्चों को सर्वोच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वहीं फैसिलिटी डायरेक्टर सिद्धार्थ निगम ने बताया कि पीआईसीयू में चौबीसों घंटे उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सक और मजबूत क्रिटिकल केयर सपोर्ट की बदौलत जटिल बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा।