जीटी रोड कनेक्टिविटी, पंचायत पुनर्गठन, आबादी भूखंड आबंटन, लीज बैक और प्राधिकरण की अनियमितताओं सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा


सीईओ ग्रेटर नोएडा और कर्मवीर नागर प्रमुख के बीच हुई महत्वपूर्ण वार्ता

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/  ग्रेटर नोएडा
किसान हितों और क्षेत्रीय विकास से जुड़े अनेक गंभीर मुद्दों पर कर्मवीर नागर प्रमुख ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से विस्तृत वार्ता की। बैठक के दौरान न केवल समस्याओं पर चर्चा हुई बल्कि ठोस समाधान के लिए व्यवहारिक सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।

बैठक में प्रमुख मुद्दे थे:

  • ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन–जीटी रोड कनेक्टिविटी
  • ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन
  • किसानों को आबादी भूखंड आवंटन
  • लीज बैक संबंधी मामले
  • सीवरेज व्यवस्था का संचालन
  • प्राधिकरण की अनियमितताएं व भ्रष्टाचार पर अंकुश

प्रमुख बिंदु और निर्णय:

  • कनेक्टिविटी समाधान: मिलक लच्छी के निकट से जीटी रोड कनेक्टिविटी के लिए पटवारी के बाग तक कलदा रजवाहा-2 पर सड़क निर्माण का वैकल्पिक प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सहमति बनी। सीईओ ने तत्काल स्थल निरीक्षण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
  • आबादी भूखंड आवंटन: पतवाड़ी गांव की अर्जित भूमि के आधार पर भूखंड शीघ्र आवंटित करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद रोजा याकूबपुर के भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे।
  • पंचायत पुनर्गठन: इस पर हुई तार्किक चर्चा को लाभप्रद मानते हुए सीईओ ने आश्वस्त किया कि मुद्दे को शीघ्र शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा।
  • सीवरेज व्यवस्था: ग्रेटर नोएडा के 39 गांवों में सीवरेज व्यवस्था शीघ्र चालू करने की दिशा में चर्चा हुई।
  • अनियमितताओं पर कार्रवाई: प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीईओ ने तत्काल जांच के आदेश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जो किसानों को आगे कर बैकडोर से निजी लाभ लेने की कोशिश करते हैं।

समग्र विकास हेतु ठोस व पारदर्शी कदम उठाए जाएंगे: सीईओ

बैठक के अंत में सीईओ ने आश्वस्त किया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की छवि को सुधारने, किसानों के हितों की रक्षा करने और गांवों के समग्र विकास हेतु ठोस व पारदर्शी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Translate »